Suman Kumari: बहुत से ऐसे लोग होते हैं, जो फिल्म इंडस्ट्री में अपने सपनों को साकार करने के लिए आते हैं, लेकिन कुछ सेलेब्स ऐसे हैं, जो सही रास्ते से भटक जाते हैं। अक्सर जल्द सफल होने के चक्कर में लोग ऐसे रास्ते अपना लेते हैं, जो सही नहीं होते।
हाल ही में कई एक्ट्रेसेस पर ‘जिस्मफरोशी’ के आरोप लग चुके हैं और अब मुंबई पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल ‘जिस्मफरोशी’ के गोरखधंधे का भंडाफोड़ करते हुए भोजपुरी अभिनेत्री सुमन यादव (Suman Yadav) को अरेस्ट कर लिया है।
मुंबई पुलिस ने किया ‘जिस्मफरोशी’ के गोरखधंधे का पर्दाफाश
दरअसल, मुंबई पुलिस ने एक हाई-प्रोफाइल ‘जिस्मफरोशी’ के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है, जिसमें भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी का भी नाम आया और पुलिस ने एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, उनकी सोशल सर्विस ब्रांच ने इस ऑपरेशन को चलाया था और छापेमारी को दौरान इस रैकेट का पर्दाफाश किया है।
भोजपुरी एक्ट्रेस पर लगा आरोप
इस मामले में 24 साल की भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी पर आरोप लगा है कि उन्होंने लड़कियों को प्रॉस्टिट्यूशन में धकेलने का काम किया है और वह इस जिस्मफरोशी के धंधे में दलाल का काम कर रही थीं।
पुलिस ने मारा छापा
इस मामले में पुलिस का कहना है कि- शुक्रवार यानी 24 अप्रैल को एक लग्जरी होटल में देह व्यापार का खुलासा हुआ है। जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने तुरंत इंफोर्समेंट सेल की एक टीम को होटल भेजा और छापा मारा और मौके पर ही एक्ट्रेस को गिरफ्तार कर लिया है।
फर्जी कस्टमर भेजा था
पुलिस के अनुसार, भोजपुरी एक्ट्रेस सुमन कुमारी तीन मॉडलों के एजेंट के तौर पर काम कर रही थी, जिन्हें बचा लिया गया था। वहीं, पुलिस का कहना है कि उन्होंने अभिनेत्री सुमन कुमारी के पास एक फर्जी कस्टमर को भेजा था और तभी पुलिस को इस देह व्यापार के धंधे की जानकारी मिली थी।
लड़कियों को कराया मुक्त
बता दें कि अभिनेत्री सुमन कुमारी ने एक लड़की के लिए 50-80K चार्ज किया और तीन लड़कियों को आरे कॉलोनी के अंदर स्थित रॉयल पाम होटल भेज दिया। इस मामले में एक अधिकारी का कहना है कि- छापेमारी के दौरान, हमने तीन लड़कियों को भी मुक्त कराया है, जिन्हें वेश्यावृत्ति के लिए मजबूर किया गया था।’
ये भी पढ़ेंः मनोरंजन से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें