---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Pawan Kalyan की कितनी है नेटवर्थ? करोड़ों की दौलत और लग्जरी गाड़ियों संग जीते हैं शानदार लाइफ

Pawan Kalyan Networth: पवन कल्याण आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर हम आपको बताते हैं कि आखिर पवन कल्याण कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Sep 2, 2025 08:09

Pawan Kalyan Networth: भोजपुरी एक्टर और सिंगर पवन कल्याण एक ऐसे सितारे हैं जिन्होंने फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनीति में भी धाक जमाई है। एक सफल एक्टर के साथ-साथ पवन कल्याण एक सफल राजनेता भी हैं। जून 2024 में एक्टर ने आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री का पद संभाला। वहीं हाल ही में एक्टर की ‘हरि हरा वीरा मल्लू’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जिसे लोगों का काफी प्यार भी मिला। आज यानी 2 सितंबर को एक्टर अपना 54वां जन्मदिन मनाने जा रहे हैं। चलिए इस खास मौके पर आपको बताते हैं एक्टर कितनी संपत्ति के मालिक हैं?

यह भी पढ़ें: फिल्मों से बने सुपरस्टार, तो राजनीति के रखा कदम, साउथ का वो स्टार, जिसने की 3 शादियां

---विज्ञापन---

करियर पर किया फोकस

पवन कल्याण को बचपन से ही सिंगर बनने का क्रेज था। बिहार संस्कृति शिक्षा बोर्ड से साल 2004 में 10वीं की परीक्षा पास कर एक्टर ने अपने करियर पर फोकस करना शुरू कर दिया था। अपनी मेहनत के दम पर आज पवन कल्याण करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं। आलीशान घर में रहने वाले पवन कल्याण लग्जरी गाड़ियों और बाइकों के शौकीन हैं।

लग्जरी गाड़ियों के शौकीन

पवन सिंह के पास कई मशहूर ब्रांड की गाड़ियां हैं। उनके पास 20 लाख की Toyota Fortuner, 25 लाख की Toyota Innova Hycross और 95 लाख की Range Rover है। इसके अलावा उनके पास 60 हजार की एक Scooty भी है। कुल मिलाकर उनकी गाड़ियों की कीमत करीब 1.39 करोड़ रुपए है।

कितनी है नेटवर्थ?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पवन सिंह की 164 करोड़ नेटवर्थ है। पिछले 4 साल में एक्टर की इनकम करीब 60 करोड़ रुपये रही है। एक्टर ये कमाई अपनी फिल्मों से करते हैं। इसके साथ ही वो अपने पैसों को रियल एस्टेट में इन्वेस्ट करते हैं। पवन सिंह के पास लखनऊ की सुशांत गोल्फ सिटी में एक फ्लैट है। इसके अलावा, मुंबई में उनके चार फ्लैट हैं। इन सबकी कुल कीमत करीब 6.5 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें: पहले अभिनेता फिर नेता, जानिए Pawan Kalyan के करियर की 5 सबसे खास फिल्में

First published on: Sep 02, 2025 08:09 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.