मुंबई: वरुण धवन (Varun Dhawan) और कृति सनोन (Kriti Senon) स्टारर कॉमेडी हॉरर फिल्म ‘भेड़िया’ (Bhediya) बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म के टीजर से लेकर ट्रेलर तक सभी को दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। यहां तक की इसके आइटम नंबर ‘ठुमकेश्वरी’ को भी दर्शकों का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिला। अब इसका एक रोमांटिक ट्रैक जारी किया गया है।
भेड़िया के रोमांटिक ट्रैक का नाम है ‘अपना बना ले’ (Apna Bana Le), जिसे किसी और ने नहीं बल्कि रोमांटिक किंग अरिजीत सिंह (Arijit Singh) ने गाया है। अभिनेता ने गाने की रिलीज से पहले इसका टीज़र साझा किया था, जिसने सनसनी पैदा कर दी। अब इसका पूरा गाना इंटरनेट पर जबरदस्त धूम मचा रहा है।
गाने के वीडियो में वरुण धवन और कृति सेनन के बीच बेहद स्वीट और शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। दोनों एक दूसरे को भावपूर्ण तरीके से गले लगाते हुए देखे जा सकते हैं। साथ में झूले का आनंद लेने से लेकर किस एक्सचेंज करने तक फैंस को ये इस गाने के बोल से लेकर थीम तक सबकुछ बहुत पसंद आ रहे हैं।
दिल को छू लेने वाले इस ट्रैक को सुनकर एक बार फिर प्यार में डूबने का मन करेगा। इस गाने को फैंस लव एंथम के रूप में देख रहे हैं। फिल्म की बात करें तो, दिनेश विजन द्वारा निर्देशित, भेड़िया 25 नवंबर को बड़े पर्दे पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। गाने में आवाज अरिजीत सिंह की है। बोल अमिताभ भट्टाचार्या के हैं और सूदिंग म्यूजिक सचिन जिगर की जोड़ी ने दिया है।
भेड़िया के बारे में
फिल्म की कहानी एक ऐसे व्यक्ति के जीवन का वर्णन करती है जो एक भेड़िये द्वारा काटे जाने के बाद आकार बदलने वाले भेड़िये (इच्छाधारी भेड़िया) में बदल जाता है। कॉमेडी-हॉरर आकार बदलने वाले अभिशाप से छुटकारा पाने की उनकी कोशिश कभी हंसाएगी कभी डराएगी।