---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Bharti Singh ने फैमिली को पहाड़ की चोटी पर ले जाकर सुनाई गुड न्यूज, खुशी से झूम उठे घरवाले

Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडियन भारती सिंह ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. वहीं अब कॉमेडी क्वीन का प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट व्लॉग भी खूब वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अपनी फैमिली को स्पेशल सरप्राइज दिया.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Himani sharma Updated: Oct 7, 2025 08:57
Bharti singh pregnancy, bharti singh pregnancy annpuncement, switzerland family trip
भारती सिंह ने स्विट्जरलैंड जाकर फैमिली को दी गुड न्यूज

Bharti Singh Pregnancy: कॉमेडी क्वीन भारती सिंह दूसरी बार मां बनने वाली हैं. कॉमेडियन ने इंस्टाग्राम पर पति हर्ष लिंबाचिया के साथ पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को गुड न्यूज सुनाई है. वहीं भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी की स्पेशल अनाउंसमेंट का एक व्लॉग भी अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है. व्लॉग में देखने को मिल रहा है कि भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया अपनी फैमिली के साथ स्विट्जरलैंड की ट्रिप एन्जॉय कर रहे हैं. गुड न्यूज देने के लिए भारती और हर्ष अपनी फैमिली को पहाड़ की चोटी पर लेकर गए और पोस्टर दिखाकर गुड न्यूज दी. खुशखबरी सुनते ही भारती सिंह का परिवार खुशी से झूम उठा. चलिए आपको भी बताते हैं व्लॉग में और क्या कुछ देखने को मिला?

खुशी से झूमने लगी फैमिली

भारती सिंह ने अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट के लिए स्पेशल तरीका अपनाया. भारती और उनके पति हर्ष अपनी फैमिली को स्विट्जरलैंड के पहाड़ों पर लेकर गए. पहाड़ की चोटी पर पहुंचकर भारती और हर्ष ने हाथ में पोस्टर लेकर फैमिली को गुड न्यूज सुनाई. पोस्टर में लिखा, ‘गोला बड़ा भाई बनने वाला है.’ इस पोस्टर को देखते ही भारती सिंह के घरवाले खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को हग करके बधाई देने लगे. भारती और हर्ष ने इससे पहले किसी को भी अपनी दूसरी प्रेग्नेंसी के बारे में बताया नहीं था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bharti Singh दोबारा बनेंगी मां, Haarsh Limbachiyaa संग शेयर की गुड न्यूज

गोला ने भी किया क्यूट अनाउंसमेंट

व्लॉग में देखने को मिला कि पहले भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया पहाड़ की चोटी पर पहुंचे. इसके बाद उनकी फैमिली हांफते हुए पहाड़ पर पहुंची और भारती-हर्ष से पूछने लगी कि उन्हें इतनी ऊंचाई पर क्यों लेकर आए हैं. इस पर भारती ने कहा कि सरप्राइज देने के लिए यहां लेकर आए हैं. इसके बाद भारती और हर्ष ने अनाउंसमेंट की. भारती और हर्ष के बाद उनके बेटे गोला ने भी क्यूट अंदाज में दोबारा से अनाउंसमेंट की, गोला की टी-शर्ट पर लिखा था, ‘मैं बड़ा भाई बनने वाला हूं.’ फैंस को भारती सिंह की प्रेग्नेंसी का ये स्पेशल अनाउंसमेंट काफी पसंद आ रहा है. भारती और हर्ष के व्लॉग को काफी प्यार भी मिल रहा है.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Bharti Singh बालों को कलर करने के लिए आजमाती हैं यह देसी नुस्खा, चायपत्ती को इस तरह लगाती हैं सिर पर

पहले कब बनी थीं मां?

व्लॉग अपलोड करने से पहले भारती सिंह ने हर्ष लिंबाचिया के साथ इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर अनाउंसमेंट की थी. इसमें भारती सिंह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दे रही हैं. इसके बाद से ही पोस्ट पर सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई कपल को बधाई देने लगा. बता दें 3 अप्रैल 2022 को भारती सिंह ने एक बेटे को जन्म दिया था, जिसका नाम लक्ष्य उर्फ गोला है. 

First published on: Oct 07, 2025 08:57 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.