---विज्ञापन---

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: रिलीज से पहले सलमान ने फैमिली को दिखाई फिल्म, सजेशन के हिसाब से होंगे बदलाव

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग पूरी हो गई है। साथ ही यह फिल्म 21 अप्रैल यानी ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी। फिल्म को लेकर सलमान भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। साथ ही फैंस को […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Feb 26, 2023 22:38
Share :
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan
Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की शूटिंग पूरी हो गई है। साथ ही यह फिल्म 21 अप्रैल यानी ईद के मौके पर बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

फिल्म को लेकर सलमान भी खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। साथ ही फैंस को भी सलमान की फिल्म का बहुत बेसब्री से इंतजार है।

---विज्ञापन---

परिवार वालों को दिखाई फिल्म

इस बीच अब रिलीज से पहले सलमान खान ने अपने परिवार वालों को फिल्म दिखाई है, जिससे फिल्म में जरूरत के हिसाब से बदलाव किए जा सकें।

फिल्म में कोई भी कमी न रह जाए- सलमान

एक रिपोर्ट के मुताबिक सोहेल खान के बांद्रा वाले स्टूडियो में सलमान ने फिल्म की एडिटिंग का पहला राउंड शुरू कर दिया है। साथ ही उन्हें एक्शन फिल्मों में काफी दिलचस्पी, इसलिए वो चाहते हैं कि इस फिल्म में कोई भी कमी न रह जाए। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि सलमान ने फर्स्ट कट एडिट के बाद फैमिली के साथ अपने पनवेल वाले फार्म हाउस पर मिलकर इस फिल्म को देखा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Sachin Shroff ने चांदनी के साथ लिए सात फेरे, कपल की वेडिंग फोटोज आई सामने

एक्टर ने नोट किए सभी के रिएक्शन

इस दौरान एक्टर ने सभी के रिएक्शन नोट किए हैं। साथ ही फिल्म में जो भी खामियां हैं या लोगों ने जो बदलाव सजेस्ट किए हैं, उनपर काम किया जा सकें।

सीन्स में जल्द ही होंगे बदलाव

अभिनेता चाहते हैं कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ऐसी फिल्म बने जिसे फैंस का खूब प्यार मिले। इसके लिए सलमान खान खूब मेहनत भी कर रहे हैं। साथ ही सलमान की फैमिली के सजेशन के हिसाब से सीन्स में जल्द ही बदलाव कर दिए जाएंगे।

लोगों में फिल्म का बज

बता दें कि इस फिल्म का बज लोगों में बहुत ज्यादा है। साथ ही फिल्म में सलमान के अलावा पूजा हेगड़े, शहनाज गिल, राघव जुयाल और सिद्धार्थ निगम मुख्य भूमिकाओं में नजर आने वाले है। इसके साथ ही फिल्म की शूटिंग पिछले महीने ही हुई है। बतातें चलें कि फिल्म किसी का भाई किसी की जान 2014 में आई तमिल फिल्म वीरम की रीमेक है।

और पढ़िए – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

 

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Feb 26, 2023 04:21 PM
संबंधित खबरें