Sacchin Shroff Wedding: शनिवार को टेलीविजन के पॉपुलर सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के एक्टर सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) ने दूसरी बार शादी कर ली हैं। सचिन ने चांदनी के साथ सात फेरे लेकर शादी की हैं।
अब सोशल मीडिया पर कपल की शादी के फोटोज वायरल हो रहे हैं। साथ ही शो ‘तारक मेहता’ की बबिता जी यानी मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) ने भी कपल की शादी की तस्वीरों की झलक दिखाई हैं।
25 फरवरी को सचिन ने चांदनी के साथ लिए सात फेरे
बीते दिन यानी 25 फरवरी को सचिन ने दूसरी बार शादी की और शादी के बंधन में बंध गए हैं। सचिन श्रॉफ ने चांदनी के साथ सात फेरे लिए हैं। साथ ही कपल की शादी की फोटोज भी सामने आ गई है।
इस लुक में दिखा कपल
इस दौरान कपल बहुत ही खूबसूरत लग रहा था। सचिन की पत्नी चांदनी ने गोल्डन ब्लू कलर का लहंगा पहना था, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही थी। साथ ही सचिन ने हैवी एंब्रॉयडरी वाली ऑरेंज कलर की शेरवानी पहनी थी। इस लुक में दूल्हा-दुल्हन एक साथ बेहद खूबसूरत नजर आ रहे थे।
कपल को मिल रही बधाई
बता दें कि कपल को बधाई देने के लिए तारक मेहता का उल्टा चश्मा और गुम है किसी के प्यार में की स्टारकास्ट पहुंची। इसके साथ ही बता दें कि सचिन ने पहली शादी एक्ट्रेस जूही परमार से की थी।
जूही-सचिन का तलाक
2013 में कपल के घर एक बेटी का जन्म भी हुआ, लेकिन कई बार दोनों के बीच अनबन की खबरें सामने आईं। शादी के 9 साल बाद 2018 में जूही-सचिन ने तलाक का फैसला लिया और दोनों अलग हो गए। इनकी दस साल की बेटी, जिसकी कस्टडी जूही के पास है और सचिन कभी-कभी उससे मिलने जाते रहते हैं।
सोशल मीडिया पर छाई कपल की शादी की फोटोज
साथ ही कपल की शादी की फोटोज जमकर सोशल मीडिया पर छाई है। फैंस भी कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं। साथ ही सबको दोनों की जोड़ी खूब भा रही है।
और पढ़िए – मनोरंजन से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें