Be Happy Trailer: बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और नोरा फतेही (Nora Fatehi) स्टारर फिल्म ‘बी हैप्पी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट इनायत वर्मा (Inayat Verma) भी अहम किरदार में हैं। अभिषेक बच्चन ने इनायत वर्मा के पिता का किरदार निभाया है। पिता और बेटी के रिश्ते पर बेस्ड इस फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया की पब्लिक क्या बोल रही है, आइए जानते हैं।
क्या बोली इंटरनेट की पब्लिक?
रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बी हैप्पी’ को कुछ घंटे पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इसी के साथ ट्रेलर को अभिषेक बच्चन ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है। ट्रेलर देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इस पर अपने रिएक्शन देने से खुद को रोक नहीं पाए।
sometimes it takes two to achieve a dream 💃✨#BeHappyOnPrime, March 14 only on @PrimeVideoIN @remodsouza @norafatehi #LizelleDsouza @tyagiprachi @Harsh8Upadhyay @rahulshettyRz @STANLEYDC @TSeries #TSeries pic.twitter.com/ix4UbhMzFX
— Abhishek 𝐁𝐚𝐜𝐡𝐜𝐡𝐚𝐧 (@juniorbachchan) March 3, 2025
---विज्ञापन---
एक यूजर ने लिखा, ‘शुभकामनाएं, बी हैप्पी का ट्रेलर अद्भुत है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘बप्पा गाना है। यह रेमो के लिए काम करेगा। इसे देखने के लिए उत्सुक हूं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘एबी और टीम को शुभकामनाएं। यह अद्भुत लग रहा है।’
बी हैप्पी की कहानी क्या?
अभिषेक बच्चन स्टारर फिल्म ‘बी हैप्पी’ की कहानी एक ऐसी बच्ची के इर्द-गिर्द घूमती है, जो डांसर बनना चाहती है। अपनी बेटी के इस सपने को पूरा करने के लिए पिता भी पूरी मेहनत करता है। मुश्किल ये है कि पिता जो खुद डांसर नहीं है, अपनी बेटी के लिए उसे डांस भी सीखना पड़ता है। दोनों रियलिटी डांस शो में हिस्सा लेकर जीत पाते हैं या नहीं इसी संघर्ष से भरी फिल्म की कहानी है।
यह भी पढ़ें: 5 Oscar जीत चुकी Anora की कहानी क्या? OTT पर कब और कहां देख सकेंगे फिल्म?
कहां और कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘बी हैप्पी’ की घोषणा पिछले साल अमेजन प्राइम वीडियो की तरफ से की गई थी। अब ये फिल्म होली के अवसर पर 14 मार्च, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज होने के लिए तैयार है। अगर आपको डांस पसंद है और आपने रेमो डिसूजा की पिछली डांस पर बेस्ड फिल्में ABCD, ABCD 2 और स्ट्रीट डांसर 3D देखी हैं तो आप अभिषेक बच्चन की इस फिल्म को देख सकते हैं।