सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इस फिल्म को लेकर बातें हो रही हैं। इस बीच अब सलमान खानी की आने वाली फिल्म का गाना ‘बमबम भोले’ भी रिलीज हो गया है। कैसा है ये गाना और इस पर क्या है लोगों का कहना? आइए जानते हैं…
कैसा है ‘बमबम भोले’?
फिल्म ‘सिकंदर’ के हालिया रिलीज गाने ‘बमबम भोले’ की बात करें तो इस गाने में होली के रंग उड़ते नजर आ रहा है। गाने में ना सिर्फ सलमान खान और रश्मिका मंदाना बल्कि काजल की भी झलक देखने को मिली है, जो फैंस का दिल जीत रही है। इसके अलावा गाने में सलमान खान का डांस भी बेहद कमाल का है और भाईजान के डांस मूव्स फैंस को पसंद आ रहे हैं। खबर लिखे जाने तक ये गाना यूट्यूब पर म्यूजिक सेक्शन में 11वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

Bam Bam Bhole
क्या बोली पब्लिक?
वहीं, अगर इस गाने पर लोगों के रिएक्शन की बात करें तो इंटरनेट पर इस गाने को लोगों ने खूब प्यार दिया है। एक यूजर ने इस गाने पर कमेंट करते हुए लिखा कि ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर होगी पक्का। दूसरे यूजर ने लिखा कि फाइनली काजल अग्रवाल की झलक दिखी। तीसरे यूजर ने लिखा कि सलमान खान मेगास्टार, बॉलीवुड के भाईजान। एक और यूजर ने लिखा कि परफेक्ट फैमिली होली सेलिब्रेशन गाना। एक अन्य ने लिखा कि मजा ही आ गया। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस गाने के वीडियो को देखने के बाद किए हैं।

Bam Bam Bhole
ईद पर रिलीज होगी फिल्म
गौरतलब है कि सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ को ईद के खास मौके पर रिलीज किया जा रहा है। हालांकि, अभी तक फिल्म की रिलीज डेट नहीं आई है, लेकिन फिल्म ईद पर रिलीज होगी। इतना ही नहीं बल्कि अभी तक फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है और लोगों को इसके ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार है। देखने वाली बात होगी कि फिल्म का ट्रेलर कब रिलीज होगा?
यह भी पढ़ें- ‘शुभमन गिल से…’, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में चहल के साथ नजर आने के बाद महविश की पुरानी रील वायरल