---विज्ञापन---

38 महीने, 5 फ्लॉप फिल्में; करियर बर्बाद होने पर आया तो एक्टर ने लड़की बन लूट लिया बॉक्स ऑफिस

Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जो इन दिनों अपनी फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर चर्चा में है। किसी भी कलाकार के लिए उसकी फिल्म का फ्लॉप होना बेहद दुखद होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी फिल्म अच्छी चले, लेकिन इन दिनों तो मानों बॉलीवुड फिल्मों को किसी की नजर-सी […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Sep 17, 2023 07:15
Share :
Ayushmann Khurrana
Ayushmann Khurrana

Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड के कई सितारे ऐसे हैं, जो इन दिनों अपनी फ्लॉप हो रही फिल्मों को लेकर चर्चा में है। किसी भी कलाकार के लिए उसकी फिल्म का फ्लॉप होना बेहद दुखद होता है। हर कोई चाहता है कि उसकी फिल्म अच्छी चले, लेकिन इन दिनों तो मानों बॉलीवुड फिल्मों को किसी की नजर-सी लग गई है।

हालांकि इस बीच अब शाहरुख खान की ‘जवान’, सनी देओल की ‘गदर 2’, अक्षय कुमार की ‘ओएमजी 2’ ने अच्छी कमाई की है, लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है जिसकी 5 फिल्में लगातार बॉक्स ऑफिस पर धराशाई हुई। चलिए जान लेते हैं कि कौन है वो अभिनेता?

यह भी पढ़ें- Shahrukh Khan की एक फिल्म, जिसके 80 साल में बने 9 बार रीमेक और हर बार छप्पर फाड़ कमाई

‘ड्रीम गर्ल’ बन लूटा लोगों का दिल

जब कोई बार-बार गिरने लगता है तो उसका मनोबल कम होने लगता है, लेकिन कुछ लोग बिना घबराए फिर से उठने का प्रयास करते हैं। जब आयुष्मान खुराना की फिल्में भी बार-बार फ्लॉप होने लगी तो उन्होंने ‘ड्रीम गर्ल’ बन लोगों के दिलों को लूट लिया। ‘पूजा’ के किरदार में एक्टर ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना ली। अपनी अदाकारी से आयुष्मान ने ना सिर्फ लोगों के दिलों में जगह बनाई बल्कि ये भी साबित किया कि अगर आप मेहनत करते हैं, तो जरूर सफल होते हैं।

‘ड्रीम गर्ल 2’ से पहले कई फिल्में हुई फ्लॉप

बता दें कि फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ से पहले एक्टर की फिल्में आई जो फ्लॉप हुई, लेकिन 35 करोड़ के बजट में बनी ‘ड्रीम गर्ल 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया और ‘पूजा’ बनकर दर्शको का दिल लूटा। ‘ड्रीम गर्ल 2’ से पहले एक्टर की फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’, ‘गुलाबो सिताबो’, ‘चंडीगढ़ करे आशिकी’, ‘अनेक’ और ‘डॉक्टर जी’ और ‘एन एक्शन हीरो’ फ्लॉप साबित हुई।

‘ड्रीम गर्ल 2’ ने किया बॉक्स ऑफिस पर धमाका

लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों को देखकर आयुष्मान ने बड़ा रिस्क लिया और साल 2019 में आई फिल्म ‘ड्रीम गर्ल’ के सीक्वल ‘ड्रीम गर्ल 2’ से बॉक्स ऑफिस पर धमाका किया। Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, आयुष्मान खुराना की फिल्म 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने महज 22 दिनों में ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 101.95 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया। आयुष्मान खुराना ने साबित किया है कि आप मेहनत के दम पर कुछ भी कर सकते हैं।

First published on: Sep 17, 2023 07:14 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें