---विज्ञापन---

Ayesha Julka: कहां हैं ‘खिलाड़ी’ अभिनेत्री आयशा जुल्का, क्यों छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री? यहां जानें

Ayesha Julka: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘खिलाड़ी’ (Khiladi) हर किसी को याद है। इस फिल्म में उनके अपोजिट नजर आने वाली आएशा जुल्का (Ayesha Julka) ने 90 के दौर में काफी पॉपुलारिटी हासिल की थी। उन्होंने बेहद ही कम फिल्मों के जरिए ही अच्छी खासी पहचान बना ली थी। फिर उन्होंने फिल्मों से […]

Edited By : Shivani Misra | Updated: May 11, 2023 17:53
Share :

Ayesha Julka: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) स्टारर फिल्म ‘खिलाड़ी’ (Khiladi) हर किसी को याद है। इस फिल्म में उनके अपोजिट नजर आने वाली आएशा जुल्का (Ayesha Julka) ने 90 के दौर में काफी पॉपुलारिटी हासिल की थी। उन्होंने बेहद ही कम फिल्मों के जरिए ही अच्छी खासी पहचान बना ली थी। फिर उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली।

इंडस्ट्री में की वापसी (Ayesha Julka)

अब एक्ट्रेस आएशा जुल्का (Ayesha Julka) ने ओटीटी के जरिए इंडस्ट्री में फिर से वापसी की है। वे ‘हैप्पी फैमिली’ और ‘हश हश’ जैसी सीरीज में नजर आई हैं। एक बार फिर दर्शक उन्हें पर्दे पर वापसी करते देख काफी खुश हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंटरव्यू के दौरान कई मुद्दों पर बात की। इस दौरान उन्होंने इंडस्ट्री से इतने दिन दूर रहने की वजह का भी खुलासा किया।

---विज्ञापन---

खिलाड़ी से किया था बॉलीवुड में डेब्यू

28 जुलाई 1972 को श्रीनगर में जन्मी आएशा (Ayesha Julka) जुल्का को शुरू से ही एक्टिंग में दिलचस्पी थी। इसके चलते उन्होंने तेलुगु फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड का रुख किया। पहले तो वे अक्षय कुमार स्टारर फिल्म खिलाड़ी (Khiladi) में नजर आईं उसके बाद उन्हें फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ में आमिर खान के अपोजिट देखा गया। इस फिल्म के जरिए हर किसी की जुबान पर उनका नाम बोलने लगा। इस फिल्म ने उनके करियर को अच्छा खासा उछाल दिया लेकिन फिर कुछ ही वक्त बात उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

सिर्फ प्रॉप की तरह ट्रीट किया जाना पसंद नहीं- आएशा जुल्का

अब एक्ट्रेस ने इसकी वजह का खुलासा किया है। एक चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा कि ‘मेरे किरदार फिल्मों में अलग थे लेकिन वे सब एक समान ही थे। मुझे लगता है कि यदि मैं किसी प्रोजेक्ट के साथ जुड़ रही हूं तो मेरा किरदार उसमें वैल्यू एड करना चाहिए। यह तभी ही मुमकिन है जब मुझे परफॉर्म करने का मौका मिलेगा लेकिन य​दि मुझे सिर्फ प्रॉप की तरह ट्रीट किया जाता है तो यह ​मेरे लिए सही नहीं है इसलिए मुझे ​ऐसे किरदारों पर रोक लगानी पड़ी।

कहीं और लगाई एनर्जी- आएशा जुल्का

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘हर एक्ट्रेस अपने आपको आगे बढ़ाना चाहती है और ऐसे किरदार करना चाहती है जो उसे पहचान दिलाए। सिर्फ ग्लैम गर्ल बने रहना कोई नहीं चाहता और ऐसा ही कुछ मेरे साथ भी था। सिर्फ नाच गाना और हीरो के साथ रोमांस करना मुझे पसंद नहीं था। इस तरह का सिनेमा मुझे संतुष्ट नहीं कर रहा था इसलिए मैंने अपनी एनर्जी कहीं और लगाने का निर्णय लिया।’

HISTORY

Edited By

Shivani Misra

First published on: May 11, 2023 05:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें