Suspense Thriller Film: किसी फिल्म के हिट होने के लिए उसका मोटे बजट का होना, या फिर उसमें सुपरस्टार्स का ही होना जरूरी नहीं है बल्कि फिल्म की मजबूत कहानी और उसके किरदार भी फिल्म को हिट कर देते हैं। अब अगर आप भी घर बैठे कुछ ऐसा देखने के लिए तलाश कर रहे हैं, जो सस्पेंस और थ्रिलर से भरा हो, तो हम आपको एक फिल्म के बारे में बता रहे हैं। इस फिल्म को अगर कोई एक बार देखना शुरू करेगा, तो बीच में नहीं छोड़ पाएगा।
2018 में रिलीज हुई थी फिल्म
दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म Awe है। फिल्म Awe की बात करें तो ये फिल्म एक तेलुगु भाषा की साइकोलॉजिकल क्रॉस-जॉनर फिल्म है। इस फिल्म में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अहम रोल अदा किया है। काजल अग्रवाल के अलावा फिल्म में प्रियदर्शी पुलिकोंडा, निथ्या मेनन, श्रीनिवास अवसारला, रेजिना कैसांद्रा, मुरली शर्मा और ईशा रेब्बा जैसे सितारों ने काम किया है।
काजल अग्रवाल के ईद-गिर्द घूमती है कहानी
फिल्म को प्रशांत वर्मा ने लिखा और निर्देशित किया है। बता दें कि ये फिल्म उनकी पहली फीचर फिल्म है। इस फिल्म में हर किसी की एक्टिंग ने ही दर्शकों को हैरान किया और लोगों को फिल्म खूब पसंद आई। फिल्म की कहानी की बात करें तो वो काली (काजल अग्रवाल) के ईद-गिर्द घूमती नजर आती है। इतना ही नहीं बल्कि इसमें 7 कहानियां दिखाई गई हैं।
9.45 करोड़ रुपये का कारोबार
ये फिल्म समाज की गंभीर समस्याओं को दिखाती है, जैसे- बाल शोषण, यौन शोषण, समलैंगिकता और नशीली दवाओं का गलत इस्तेमाल। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा इस फिल्म में टाइम ट्रेवल भी देखने को मिलेगा। फिल्म दर्शकों को एक अलग एक्सपीरियंस देती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 5 करोड़ रुपये बताया जाता है, जिसने बॉक्स ऑफिस 9.45 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
7.6 की IMDb रेटिंग
अगर आप भी इस तरह की फिल्मों के शौकीन हैं, तो ये आपके लिए एक बेस्ट फिल्म हो सकती है। इस फिल्म को IMDb पर 10 में से 7.6 की अच्छी रेटिंग मिली है। फिल्म की रेटिंग से साफ है कि ये कमाल की फिल्म है, जो लोगों को पसंद आएगी और अच्छा एक्सपीरियंस देगी। इस फिल्म को आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मौजूद है। इतना ही नहीं बल्कि इसके अलावा फिल्म यूट्यूब पर फ्री में देखी जा सकती है।
यह भी पढ़ें- Sanam Teri Kasam का दूसरा पार्ट इतने साल से क्यों नहीं बना? Harshvardhan Rane ने खुद किया खुलासा