---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Avika Gor ने इंडस्ट्री में अपने 20 साल का मनाया जश्न, बर्थडे पर शेयर किया खास वीडियो

Avika Gor: अविका गौर ने सोशल मीडिया पर इंडस्ट्री में अपने 20 साल का जश्न मनाया है। एक्ट्रेस ने बर्थडे पर एक खास वीडियो और नोट शेयर किया है। फैंस को शुक्रिया कहने के लिए आज उन्होंने वक्त निकाला है।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jun 30, 2025 19:38
Avika Gor
अविका गौर ने बर्थडे पर शेयर किया खास पोस्ट। (Photo Credit- Instagram)

Avika Gor: पॉपुलर एक्ट्रेस अविका गौर का आज 28वां बर्थडे है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अब सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। अविका ने एक वीडियो शेयर करते हुए रिवील किया है कि इंडस्ट्री में उनके 20 साल पूरे हो गए हैं। अविका ने अपनी इस 20 साल की जर्नी को एक वीडियो में दिखाया है। हर शो और फिल्म के कुछ क्लिप्स इस वीडियो में जोड़े गए हैं और कुछ यादगार मोमेंट्स भी दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा सेट के BTS मोमेंट्स और ग्लैमरस शूट भी शेयर किए हैं।

अविका गौर ने बर्थडे पर लिखा थैंक्यू नोट

इसे शेयर करते हुए अविका गौर ने लिखा, ‘कभी-कभी हम रुकना भूल जाते हैं। सांस लेना, चिंतन करना, सब कुछ अपने अंदर समाना। हम चलते रहते हैं, चेज करते हैं, बड़े होते हैं… जबतक एक शांत मोमेंट हमें पीछे मुड़कर देखने के लिए मजबूर ना कर दे। जो कुछ कदम जैसा लग रहा था, वो एक जर्नी बन गया। दिनों, सालों, यादों और ग्रोथ से भरा हुआ। आज, मैं थैंक्यू कहने के लिए रुकी हूं। मेरे आसमान के तारों को, आप सभी को। अपनी आंखों में सपने लिए एक छोटी सी बच्ची से एक ऐसी औरत बनने तक, जो अब खुद पर यकीन करती है। मुझे गर्व है कि मैं कितनी दूर तक आ चुकी हूं। और मैं आप सभी को प्राउड फील करवाती रहूंगी और इसे कभी फॉर ग्रांटेड नहीं लूंगी।’

---विज्ञापन---

मिलिंद चंदवानी ने भी शेयर किया वीडियो

अब अविका के इस पोस्ट पर फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं। साथ ही ये भी बता रहे हैं कि अविका कैसे उनके बचपन का एक जरूरी हिस्सा बन गई थीं। अविका के काम की भी लोग सोशल मीडिया पर तारीफें करते हुए नजर आ रहे हैं। अब इस पोस्ट के बाद अविका गौर के होने वाले पति मिलिंद चंदवानी ने भी अविका को खास अंदाज में बधाई दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से अविका का ये वीडियो शेयर किया है। साथ ही मिलिंद चंदवानी ने अविका के लिए दिल छू लेने वाली बातें भी लिखी हैं।

यह भी पढ़ें: पैपराजी कल्चर पर Sonakshi Sinha का भी फूटा गुस्सा, बोलीं- ‘समय आ गया है…’

मिलिंद चंदवानी को हुआ अविका पर गर्व

मिलिंद चंदवानी ने इसी वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, ‘इंडस्ट्री में 20 साल से तुम कमाल कर रही हो (और तुम अभी 28 साल की हुई हो)! अविका गौर ज्यादातर लोग अपनी पूरी जिंदगी में ये अचीव नहीं कर पाते! मुझे तुम पर गर्व है! तुमने इस देश और कई बाकी देशों के हर परिवार को छुआ है!’ मिलिंद चंदवानी ने जिस तरह से अविका की कामयाबी की तारीफ की है, अब फैंस को वो भी काफी पसंद आ रहा है। इन दोनों का प्यार सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। आपको बता दें, इससे पहले मिलिंद चंदवानी ने अपनी लेडी लव के लिए एक और पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में मिलिंद चंदवानी ने अपनी होने वाली दुल्हन को जन्मदिन की बधाई देते हुए, उन पर जमकर प्यार बरसाया था। बर्थडे पर मिलिंद चंदवानी ने अविका को बताया कि वो किस तरह का प्यार डिजर्व करती हैं। साथ ही अविका को खास प्रॉमिस भी किया। इन दोनों के पोस्ट पर अब फैंस भी दिल हार बैठे हैं।

First published on: Jun 30, 2025 07:37 PM

संबंधित खबरें