पहलगाम आतंकी हमला अभी भी चर्चा में बना हुआ है और सभी इस पर अपना-अपना रिएक्शन दे रहे हैं। सोशल मीडिया से लेकर खबरों के बाजार तक इस हमले की चर्चा हो रही है। इस बीच अब एक्टर अतुल कुलकर्णी पहलगाम पहुंच गए हैं और इसकी जानकारी उन्होंने खुद लोगों के संग शेयर की है। इस दौरान उन्होंने न्यूज24 से बात भी की। आइए जानते हैं कि वहां जाकर उन्होंने क्या कहा?
क्या बोले अतुल?
न्यूज24 से बात करते हुए अतुल ने कहा कि कश्मीर हमारा है और हमें निडर रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों के नापाक मंसूबों को विफल करने के लिए कश्मीर के साथ बने रहें। 22 तारीख को जो हुआ वह एक त्रासदी थी जो कभी नहीं होनी चाहिए थी। गुस्से या निराशा से रिएक्ट करना आसान है, लेकिन मैंने बिना किसी सुरक्षा के सीधे यहां आने का फैसला किया।
अतुल कुलकर्णी पहुंचे पहलगाम
दरअसल, अतुल कुलकर्णी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि वो पहलगाम हमले के बाद वो वहां पर गए हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर जो फोटो शेयर किया है, उसमें देखा जा सकता है कि उन्होंने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें पहलगाम का बोर्ड भी नजर आ रहा है और वो स्माइल करते हुए पोज दे रहे हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि मैं आया हूं, आप भी आएं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram
अतुल ने शेयर किए पोस्ट
इसके अलावा उन्होंने एक पोस्ट और शेयर किया है, जिसमें उन्होंने कई लोगों संग पोज दिए हैं। साथ ही एक तीसरे पोस्ट में उन्होंने अपना क्लिप (एबीपी को दी बाइट) शेयर किया है, जिसमें अतुल कह रहे हैं कि ये जो आतंकवादी हैं, इन्होंने क्या किया, वो क्या कहना चाहते हैं हम सबसे। वो हम सबसे ये कह रहे हैं कि आप कश्मीर मत आइए, हम उनको ये बता सकते हैं कि भाई हम आपकी बात नहीं मानेंगे।
View this post on Instagram
पहलगाम में हुआ था आतंकी हमला
उन्होंने आगे कहा कि हम तो बड़ी तादाद में यहां आएंगे। सब लोगों से मेरी अपील है कि अगर आपने अपनी बुकिंग्स कैंसिल की है, तो प्लीज दोबारा बुकिंग्स करवाएं। वहीं, अब एक्टर के इस वीडियो पर लोगों ने भी अपना-अपना रिएक्शन दिया है। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से पूरे देश में गुस्सा भरा हुआ है और सभी इस हमले का जवाब देने की मांग भी कर रहे हैं। हमले के बाद भारत, पाकिस्तान के खिलाफ सख्त हो चुका है।
यह भी पढ़ें- डांस या फिल्म नहीं… तो फिर क्या? Kissik गर्ल ने फैंस को दी एक और गुडन्यूज