Article 370: सिनेमाघरों में इन दिनों यामी गौतम की फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने अपनी पकड़ बना रखी है। फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। हाल ही में इस फिल्म को लेकर खबर आई थी कि फिल्म को गल्फ देशों में बैन किया जा रहा है। अब इसी पर अपडेट है कि यामी गौतम की ये फिल्म गल्फ कंट्रीज में बैन नहीं हो रही है। आइए जानते हैं इसकी वजह क्या है?
---विज्ञापन---View this post on Instagram
---विज्ञापन---
सर्टिफिकेशन का इंतजार
दरअसल, फैंस के लिए खुशखबरी है कि फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को गल्फ कंट्रीज में बैन नहीं किया गया है। हालांकि अभी इसके सर्टिफिकेशन का इंतजार जारी है। जैसे ही ये खबर सामने आई तो फैंस में चेहरों पर खुशी नजर आई। बता दें कि बीते कुछ टाइम पहले फिल्म की पीआर टीम की तरफ से कहा गया था कि फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को गल्फ देशों में बैन कर दिया गया है। हालांकि अब ऐसा नहीं हो रहा है।
View this post on Instagram
हिंदी फिल्मों को मिलता है खूब प्यार
एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों से जानकारी मिली है कि फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को गल्फ कंट्रीज में किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा और ना ही यहां पर इसे बैन किया जा रहा है। हां, फिल्म को रिलीज अभी नहीं किया गया है क्योंकि गल्फ देशों में फिल्म को सर्टिफिकेट का वेट है और इसके बाद इसे रिलीज किया जाएगा। बता दें कि गल्फ कंट्रीज में बड़ी तादाद में भारतीय रहते हैं। यहां पर रिलीज हुई हिंदी फिल्मों को खूब प्यार मिलता है।
*Article 370 Day 5 Night Occupancy: 20.33% (Hindi) (2D) #Article370 https://t.co/xVIMG6beyy*
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) February 27, 2024
‘आर्टिकल 370’ ने मजबूती से बना रखी है पकड़
बता दें कि जैसे ही फिल्म ‘आर्टिकल 370’ के गल्फ देशों में बैन होने की खबर आई थी तो ना सिर्फ फैंस बल्कि मेकर्स के लिए भी ये बुरी खबर थी। इस फिल्म को भारत में रिलीज हुए पांच दिन हो गए है और इसने टिकट खिड़की पर मजबूती से अपनी पकड़ बना रखी है। यामी की इस फिल्म ने पांच दिनों में 29.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की टक्कर विद्युत जामवाल की फिल्म ‘क्रैक जीतेगा तो जिएगा’ से हुई है। इसके बावदूज फिल्म ‘आर्टिकल 370’ ने अपनी अच्छी पकड़ बना रखी है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Poonam Pandey ने पूरी प्लानिंग से रचा मरने का स्वांग, एक्ट्रेस बोलीं- मैं इससे बड़ा काम नहीं कर सकती
View this post on Instagram