---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘हर दिन, जय हिंद…’, यामी गौतम ने Army Day पर ‘आर्टिकल 370’ की दिखाई झलक; सेना को किया सलाम

Yami Gautam Army Day 2026 Post: आर्मी डे पर बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम ने भारतीय जवानों के लिए खास पोस्ट किया है. सोशल मीडिया पर यामी गौतम का ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म 'आर्टिकल 370' की वीडियो शेयर करते हुए जवानों को सलाम किया.

Author Edited By : Himani sharma
Updated: Jan 15, 2026 14:39
Yami Gautam Army Day 2026 Post
यामी गौतम ने भारतीय जवानों को किया सलाम

Yami Gautam Army Day 2026 Post: भारत में हर साल 15 जनवरी को आर्मी डे मनाया जाता है. ये दिन भारतीय जवानों को समर्पित है, जो रात-दिन हमारी रक्षा करते हैं. ‘हक’ फेम एक्ट्रेस यामी गौतम ने खास अंदाज से भारतीय जवानों को आर्मी डे विश किया. सोशल मीडिया पर यामी गौतम ने भारतीय सैनिकों के लिए स्पेशल पोस्ट शेयर किया, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. यामी गौतम ने अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ की झलक ऑडियंस के साथ शेयर की और सैनिकों को आर्मी डे के खास मौके पर सलाम किया. चलिए आपको भी बताते हैं यामी गौतम ने अपनी पोस्ट में क्या कुछ कहा?

पोस्ट में क्या लिखा?

यामी गौतम ने इस स्पेशल दिन को और स्पेशल बनाते हुए जवानों को खास अंदाज में सलाम किया. साल 2024 में आई यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ में यामी ने देशभक्ति किरदार निभाया था. वहीं एक्ट्रेस ने अपनी फिल्म का एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय जवानों के सम्मान में स्पेशल पोस्ट लिखा. एक्ट्रेस ने फिल्म के कुछ सीन्स को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘हैप्पी आर्मी डे. आज भी और हर दिन, जय हिंदी.’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘लाइकी लाइका’ का धमाकेदार पोस्टर हुआ रिलीज, राशा थडानी के साथ नजर आएंगे ये एक्टर

‘आर्टिकल 370’ के सीन्स किए शेयर

सोशल मीडिया पर यामी गौतम की इस पोस्ट की काफी तारीफ हो रही है. यामी के फैंस इस पोस्ट को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही यामी ने फिल्म के जिन सीन्स को शेयर किया है, वो भी वायरल हो रहे हैं. बता दें यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ साल 2024 में रिलीज हुई थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई की थी. वहीं इस फिल्म में यामी के साथ-साथ अश्विनी कौल, अरुण गोविल, स्कंद ठाकुर,  वैभव तत्ववादी  और किरण कर्माकर भी मुख्य भूमिका में नजर आए हैं.

यह भी पढ़ें: क्यों मचा शिवकार्तिकेयन की फिल्म ‘पराशक्ति’ पर बवाल? बॉक्स ऑफिस पर लगा झटका, 600 शोज हुए रद्द

‘हक’ में हो रही यामी गौतम की तारीफ

वहीं यामी गौतम को हाल ही में ‘हक’ फिल्म में देखा गया. सिनेमाघरों में रिलीज हुई इस फिल्म में इमरान हाशमी भी लीड रोल में हैं. थिएटर्स में छाने के बाद इस फिल्म को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया और अब हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है. बॉलीवुड सितारे भी यामी गौतम और इमरान हाशमी की एक्टिंग की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. ये फिल्म शाह बानो केस पर आधारित है.

First published on: Jan 15, 2026 02:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.