Arjun Bijlani Wife: 2026 साल की शुरुआत में ही मशहूर एक्टर अर्जुन बिजलानी की पत्नी नेहा शर्मा बिज्लानी ने पिता राकेश चंद्रा स्वामी का निधन हो गया, जिससे पूरा परिवार अभी तक शॉक में है. इसी बीच पिता की शोक समारोह रखा गया, जिसमें उनकी आत्मा की शांति के लिए पूजा पाठ हुआ. निशा ने इंस्टाग्राम पर फोटोज को पोस्ट किया और अपने पिता के लिए इमोशनल नोट लिखा.
यह भी पढ़ें: महादेव की दीवानी बनी ये अफगानी मॉडल, मुस्लिम नाम के पीछे जोड़ा ‘शंकर’, रोजाना करती हैं पूजा-पाठ
पिता के लिए इमोश्नल नोट
नेहा स्वामी ने पिता के शोक समारोह की फोटो शेयर करते हुए इमोशनल नोट लिखा. उन्होंने लिखा कि ‘डैडी, मुझे अभी भी भरोसा नहीं हो रहा है कि आप चले गए. मेरा दिल अभी भी इस बात को इनकार कर रहा है. सिर्फ मैं नहीं बल्कि पूरा परिवार खालीपन महसूस कर रहा है. मैं आपको बहुत मिस कर रही हूं. मैं अभी भी आपके साथ किए हुए डिनर के बारे में सोच रहीं. आपसे की हुई वो आखिरी बात, वो साथ सबकुछ मैं महसूस कर सकती हूं. मैं जानती हूं आप मां को कितना मिस करते थे. मैं आप दोनों की बेटी बनकर बहुत लकी हूं.’
यह भी पढ़ें: पवन सिंह के शो में मचा बवाल, लोग हुए चोटिल, दर्जनों कुर्सियां भी टूटीं, बेकाबू भीड़ पर पुलिस ने भांजी लाठियां
उन्होंने बताया कि ‘आपने मुझे प्यार करना सिखाया. मां ने भी यही सिखाया. मैं जो कुछ भी हूं वो सब आप दोनों की वजह से हूं. मैं आप तीनों के यानी भाई, मां और आपको महसूस करती हूं और सोचती हूं कि आप तीनों लोग ऊपर साथ में होंगे. भाई, प्लीज मां और डैडी का ख्याल रखना. बस मुझे थोड़ा गिल्ट महसूस होता है कि आप दोनों का मैं अच्छे से ख्याल नहीं रख पाई. लेकिन मुझे पता है कि आप तीनों साथ में होंगे और यही मुझे शांति देता है.’
आगे लिखा- ‘आप निशू की चिंता ना करें. मैं उसका ख्याल रखूंगी. मैं अयान को वैसा ही प्यार दूंगी, जैसा आपने उसे दिया. और अर्जुन आपको ऐसे ही हमेशा प्राउड फील करवाता रहेगा. अभी भी दुख होता है. मैं आपके साथ कुछ और वक्त गुजारना चाहती थी, और बातें करना चाहती थी. आई लव यू पापा.’
अर्जुन बिजलानी का कठिन समय
अर्जुन बिजलानी मशहूर टीवी और फिल्म कलाकार हैं. उन्होंने लेफ्ट राइट लेफ्ट, नागिन , मोहे रंग दे, रिमिक्स, कार्तिका, बॉक्स क्रिकेट लीग, मिले जब हम तुम, यह है आशिक़ी जैसे कई टीवी शो, रिएलिटी शो और फिल्मों में काम किया है. इस समय ससुर के निधन के बाद से उनका और परिवार कठिन समय चल रहा है.
यह भी पढ़ें: Mardaani 3 की अम्मा ही नहीं, इस फ्रेंचाइजी के 2 खूंखार विलेन ने भी उड़ा दी थी नींद, दरिंदगी से कांप उठी थी रूह










