Arijit Singh Concert: पॉपुलर सिंगर अरिजीत सिंह का हाल ही में लंदन में एक म्यूजिक कॉन्सर्ट था, जो अचानक चलते-चलते खत्म हो गया। इस कॉन्सर्ट में बड़ी तादाद में फैंस आए थे, लेकिन कॉन्सर्ट के बीच में ही खत्म होने की वजह से सभी मायूस नजर आए। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्या हुआ कि सिंगर के कॉन्सर्ट को बीच में ही खत्म करना पड़ा। आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह…
क्यों बीच में ही खत्म हुआ अरिजीत का कॉन्सर्ट?
दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक स्टेडियम में अरिजीत परफॉर्म कर रहे हैं और बड़ी तादाद में फैंस उन्हें सुनने के लिए आए हैं। अरिजीत हालिया रिलीज फिल्म ‘सैयारा’ का टाइटल ट्रैक गा रहे हैं। सभी गाने को बेहद फील के साथ सुन रहे थे। कथित तौर पर अरिजीत का ये इवेंट एकदम से खत्म हो गया और इसके पीछे की वजह कर्फ्यू बताई गई।
स्टेडियम की लाइट कट गई
जी हां, जिस जगह पर अरिजीत का इवेंट था, वहां पर रात 10:30 बजे के बाद सख्त कर्फ्यू लगता है। इसी वजह से अचानक से एकदम से स्टेडियम की लाइट चली जाती है और कॉन्सर्ट खत्म हो जाता है। अरिजीत फैंस को बॉय तक नहीं बोल पाते हैं और लोग वहां से जाने लगते हैं। इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया गया है, जिसमें ये पूरी घटना नजर आ रही है।
यूजर्स ने किए कमेंट्स
वहीं, अब इस वीडियो पर यूजर्स ने भी जमकर कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अरे लाइट क्यों चली गई? दूसरे यूजर ने कहा कि ये तो गलत है। तीसरे यूजर ने लिखा कि काश भारत भी कर्फ्यू के समय को इतनी गंभीरता से लेता। एक और यूजर ने लिखा कि नियम तो नियम हैं, काश ये भारत होता। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं।
यह भी पढ़ें- कौन थीं हिंदी सिनेमा की ‘कुमकुम’? जिन्होंने शादी कर छोड़ी इंडस्ट्री, फिर 23 साल बाद लौंटी भारत