टीवी शो ‘अनुपमा’ के सेट पर नकली पुलिस तो कई बार आई है लेकिन इस बार शो के सेट पर ‘असली’ पुलिस पहुंच गई है। ऐसा इसलिए क्योंकि शो के एक एक्टर पर रियल लाइफ में कथित तौर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है। ये कोई और नहीं बल्कि शो में ‘राजा’ का किरदार निभाने वाले एक्टर जतिन सूरी है। इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, जतिन की गर्लफ्रेंड ने उन पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है। इस ऑफ-स्क्रीन विवाद के चलते पुलिस को ‘अनुपमा’ के सेट पर जाना पड़ा।
क्या है पूरा मामला?
इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, जतिन सूरी की गर्लफ्रेंड ‘अनुपमा’ के सेट पर पहुंची जहां उन्होंने एक्टर पर कथित तौर पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया। मामला बढ़ने के बाद जब पुलिस से संपर्क किया गया तो वह सेट पर पहुंची। इसके बाद मामले ने और ज्यादा तूल पकड़ लिया। बताया जाता है कि पुलिस अधिकारी कथित तौर पर जतिन सूरी और उनकी गर्लफ्रेंड को पूछताछ के लिए पुलिस स्टेशन लेकर गए।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: थिएटर नहीं OTT पर आएगी Bhool Chuk Maaf, नई रिलीज डेट के साथ आया अपडेट
एक्टर ने दावों से किया इनकार
रिपोर्ट के मुताबिक जब जतिन सूरी से संपर्क करते हुए इस घटना के बारे में स्पष्टीकरण मांगा गया तो उन्होंने पहले इन सभी दावों से साफ इनकार कर दिया। उसके बाद इस मामले पर किसी भी तरह का कमेंट करने से साफ इनकार कर दिया। दूसरी ओर चैनल या ‘अनुपमा’ की प्रोडक्शन टीम की ओर से भी इस मामले पर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है। ना ही जतिन सूरी पर लगे आरोपों और पुलिस की कार्रवाई पर कोई बयान सामने आया है। News 24 भी इसकी पुष्टि नहीं करता है।
इन शो में नजर आ चुके जतिन सूरी
गौरतलब है कि जतिन सूरी को ‘अनुपमा’ से पहले टीवी शो ‘एक था राजा एक थी रानी’ और ‘सौभाग्यवती भव: नियम और शर्तें लागू’ जैसे शो में देखा जा चुका है। ‘अनुपमा’ के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो मेकर्स ने कुछ दिन पहले अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया था। इस प्रोमो में अनुपमा को लापता दिखाया गया था। इसके बाद वह किसी अनजान बस में बैठी हुई नजर आई थी। अब देखना होगा कि शो की कहानी क्या नया मोड़ लेती है?