---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

‘सर रुको आ रहा हूं बनियान लेकर’, Bobby Deol को फटे हाल में देख फैंस ने जमकर उड़ाया मजाक

Bobby Deol Viral Video: बॉबी देओल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक्टर के कपड़े देख अब फैंस भी खुद को उनका मजाक बनाने से रोक नहीं पा रहे हैं। लगता है एक्टर अब एक नया फैशन ट्रेंड सेट कर देंगे।

Author Edited By : Ishika Jain Updated: Dec 29, 2023 11:58
Bobby Deol Viral Video

Bobby Deol Viral Video: बॉलीवुड फिल्म ‘एनिमल’ (Animal) को फैंस का भरपूर प्यार मिला है। इस फिल्म की सक्सेस के साथ ही एक्टर बॉबी देओल (Bobby Deol) भी एक बार फिर इंडस्ट्री पर रूल कर रहे हैं। उनके करियर को फिल्म ‘एनिमल’ से एक बार फिर जीवनदान मिला है। फिलहाल रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से ज्यादा छोटा-सा रोल करने वाले बॉबी देओल छाए हुए हैं। फैंस भी उन्हें उसी तरह पसंद कर रहे हैं जिस तरह से 90s में किया करते थे। रातों-रात फिर से एक्टर बड़े स्टार बन गए हैं। फैंस उनके साथ सेल्फी लेने के लिए और उनका ऑटोग्राफ पाने के लिए भीड़ लगाए हुए नज़र आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें: शादी के बाद डिनर डेट पर निकले Arbaaz-Shura, हिजाब को लेकर ट्रोल हुईं नई दुल्हन

---विज्ञापन---

वायरल हुआ बॉबी का वीडियो

इसी बीच अब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में बॉबी देओल की हालत देख यूजर्स ने कई सवाल उठाए हैं। साथ ही उन पर मजेदार टिप्पणियां कर उनका मजाक भी बनाया है। इस बार बॉबी देओल अपनी एक्टिंग नहीं बल्कि अपने कपड़ों की वजह से लाइमलाइट में आ गए हैं। उन्होंने अब कुछ ऐसा पहना है जिसके बाद हर कोई यही सोच रहा है कि ये कौन-सा नया फैशन है। एक्टर के कपड़े कुछ फटे हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल, रिब्ड जींस के बाद उन्होंने अब मार्किट में फटी हुई टी-शर्ट की डिमांड बढ़ा दी है।

बॉबी देओल ने पहनी फटी हुई टी-शर्ट

सामने आए इस वीडियो में एक्टर अपनी एक फैन से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं। गिफ्ट रिसीव करते हुए एक्टर की टी-शर्ट का स्टाइल देखकर अब हर कोई हैरान है। ऐसे में जब ये वीडियो वायरल हुआ तो यूजर्स ने भी मजे लेना शुरू कर दिया। इसी बीच अब एक शख्स ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘ये करे तो फैशन.. दूसरा करे तो भिखारी।’ एक ने सवाल किया, ‘कहां गिर गए थे भाई आते टाइम?’ तो कोई बोला, ‘चूहे ने कुतर दी टीशर्ट।’ फिर किसी ने पूछा, ‘इतने गरीब..हो गए आप?’ एक फैन ने कमेंट किया, ‘बॉबी भाई टी-शर्ट थोड़ी अच्छी पहन लेते, इतने पैसे वाले हो फिर भी ऐसी टी-शर्ट पहनी है।’

सोशल मीडिया यूजर्स का रिएक्शन

एक ने ‘एनिमल’ एक्टर का मजाक बनाते हुए कहा, ‘टी-शर्ट देखकर लगता है औरत ने मारा है एनिमल मूवी देखने के बाद।’ किसी ने कमेंट करते हुए कहा, ‘इनकी फटी हुई देखकर दिल से बुरा लगा।’ एक ट्रोलर बोला, ‘सर रुको आ रहा हूं बनियान लेकर।’ तो कोई पूछता है, ‘टी शर्ट नहीं थी क्या सर आपके पास?’ किसी ने तो ये भी लिख दिया, ‘खराब दिनों की टीशर्ट है भाई की…जमीन से जुड़ा हुआ इंसान।’ फिर कोई बोला, ‘वो सब तो ठीक है लेकिन साफ करने का कपड़ा क्यू?’

HISTORY

Edited By

Ishika Jain

First published on: Dec 29, 2023 11:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें