---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

अथिया-राहुल के बाद इस एक्ट्रेस ने बेबी बॉय का किया वेलकम, जानें क्या रखा नाम?

एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल के बाद बी-टाउन की एक और हसीना एमी जैक्सन ने बेबी बॉय का वेलकम किया है। एक्ट्रेस ने इस गुड न्यूज के साथ बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Mar 25, 2025 08:11
amy-jackson welcome baby boy reveal name after athiya shetty kl rahul became parents
Amy Jackson And Ed Westwick File Photo

बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक के बाद एक गुड न्यूज आ रही हैं। बीते दिन एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने अपने पहले बच्चे का वेलकम किया था। इस गुड न्यूज को उन्होंने फैंस के साथ शेयर किया। अब एक और एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने खुशखबरी सुनाई है। उन्होंने बेबी बॉय का वेलकम किया है। एमी ने पति एड वेस्टविक के साथ अपने इंस्टाग्राम पर एक दिल छू लेने वाली पोस्ट शेयर की है। जिसके साथ उन्होंने बेटे का नाम भी रिवील कर दिया है। एक्ट्रेस की पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आते ही फैंस उन्हें बधाई देते नहीं थक रहे हैं।

एमी जैक्सन ने दी गुड न्यूज

एमी जैक्सन ने पति एड वेस्टविक के साथ अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए बेबी बाॅय के वेलकम की गुड न्यूज फैंस के साथ शेयर की है। एक्ट्रेस ने तीन तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें पहली तस्वीर में कपल अपने नन्हें से बच्चे को गोद में लिए हुए पोज दे रहे हैं। इस दौरान एड एमी के गाल पर किस कर रहे हैं। दूसरी तस्वीर में एक्ट्रेस ने बेबी बॉय के छोटे से हाथ को पकड़ते हुए पोज दिया है। वहीं तीसरी तस्वीर में एमी जैक्सन बेबी को अपने सीने से चिपकाए हुए उसे किस करती हुई नजर आ रही हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: मेलबर्न कॉन्सर्ट में क्यों फूट-फूटकर रोईं नेहा कक्कड़? सिंगर का वीडियो वायरल

बेबी बॉय का नाम किया रिवील

एमी जैक्सन ने इन प्यारी सी तस्वीरों को शेयर करते हुए दिल छू लेने वाला कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘इस दुनिया में आपका स्वागत है, बेबी बॉय। ऑस्कर अलेक्जेंडर वेस्टविक’ बता दें कि एमी जैक्सन ने पिछले साल पति एड वेस्टविक के साथ अपनी मैटरनिटी शूट की तस्वीरें शेयर करते हुए प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। पोस्ट में उन्होंने लिखा था, ‘परफेक्ट..!’ एक्ट्रेस ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन में ‘बेहद एक्साइटेड हूं।’ भी लिखा था। एमी जैक्सन के मां बनने पर उनके फैंस भी कमेंट सेक्शन में प्यार वाले इमोजी ड्रॉप कर रहे हैं।

अथिया-राहुल के घर आई नन्ही परी

बता दें कि एमी जैक्सन से पहले एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल ने सोमवार की देर शाम अनाउंस किया था कि उनके घर नन्ही परी का जन्म हुआ है। कपल ने इस गुड न्यूज को एक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया था। पोस्ट में लिखा था, ‘ब्लेस्ड विद ए बेबी गर्ल 24-03-2025 अथिया और राहुल। बता दें कि अथिया ने कुछ दिन पहले ही अपनी मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Mar 25, 2025 08:11 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें