---विज्ञापन---

Amol Palekar ने इस बॉलीवुड सुपरस्टार को क्यों कहा नरभक्षक? क्या थी दुश्मनी की वजह!

Amol Palekar On Rajesh Khanna: अमोल पालेकर और राजेश खन्ना ने साथ में एक फिल्म की थी। इसके बाद से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई। इसके पीछे की वजह का खुलासा अमोल ने किया है।

Edited By : Jyoti Singh | Updated: Dec 17, 2024 10:20
Share :
amol palekar called rajesh khanna narbhakshak actor recall what happened on movie set aanchal
Amol Palekar And Rajesh Khanna. File Photo

Amol Palekar On Rajesh Khanna: बॉलीवुड एक्टर अमोल पालेकर भले ही लंबे वक्त से फिल्मों से दूर हों लेकिन एक वक्त था, जब उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में दी। उनका नाम आज भी बॉलीवुड के कामयाब एक्टर्स में गिना जाता है। हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के चलते अमोल पालेकर चर्चा में आ गए हैं, जहां उन्होंने बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार राजेश खन्ना को नरभक्षक कहते हुए संबोधित किया है। यही नहीं एक्टर ने फिल्म आंचल से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए सुपरस्टार के बारे में कई खुलासे किए और उनकी आलोचना भी की। आइए जानते हैं पूरा मामला…

अमोल पालेकर ने की आलोचना

अमोल पालेकर हाल ही में Lallantop को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी फिल्म आंचल से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया जिसमें उनकी सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अनबन हो गई थी। अमोल पालेकर ने कहा, ‘कोई भी एक्टर खासतौर पर सुपरस्टार राजेश खन्ना को फिल्म के सेट पर अपने को-एक्टर्स का अपमान नहीं करना चाहिए। मुझे नहीं लगता कि इसकी जरूरत है। आप सुपरस्टार ही रहेंगे।’

---विज्ञापन---

Amol Palekar Recalls Rajesh Khanna's Arrogance: 'He Belittled Me, It Was His Insecurity' - News18

राजेश खन्ना को कहा नरभक्षक?

एक्टर ने आगे कहा, ‘हमारी फिल्म इंडस्ट्री में कहा जाता है कि अरे यह तो धांसू एक्टर है, उसने तो पूरा सीन खा लिसा। उसने अपने को-एक्टर को चबा डाला। मैं इस तरह के एक्टर को नरभक्षक कहता हूं। मैं इस तरह के नरभक्षक एक्टर्स में से बिल्कुल नहीं हूं।’ अमोल पालेकर ने अपनी फिल्म आंचल से जुड़ा एक किस्सा शेयर करते हुए बताया, ‘उस सीन में मेरी कोई भी लाइन नहीं थी। मैंने एक शब्द भी नहीं बोला फिर भी उन्हें दुनिया को दिखाने की जरूरत महसूस हुई कि वह मुझसे ज्यादा बेहतर हैं।’

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें : मिलिए साउथ के 5 बेहतरीन डायरेक्टर्स, जिन्होंने बदला फिल्मों को देखने का नजरिया

अमोल पालेकर ने आगे कहा, ‘राजेश खन्ना को क्या जरूरत थी कि ये एक्टर कितना छोटा है। मेरा कद छोटा होने से आपकी लंबाई या ऊंचाई तो नहीं बढ़ जाती। मैं इस बारे में सोच रहा था कि फिर मैंने तय कर लिया कि मैं अब कभी ऐसा होने नहीं दूंगा। मैं इस तरह का बिहेवियर किसी और के साथ बिल्कुल भी नहीं करूंगा।’

 

क्या था फिल्म से जुड़ा सीन

गौरतलब है कि फिल्म आंचल में राजेश खन्ना और अमोल पालेकर दोनों ही स्टार्स ने स्क्रीन शेयर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म में एक सीन था, जहां अमोल को राजेश खन्ना के पैरों में बैठकर उनसे माफी मांगनी थी। वहीं राजेश खन्ना को उन्हें लात मारनी थी। इस सीन को करने से अमोल पालेकर ने साफ मना कर दिया था। उनका मानना था कि इस सीन में सामने वाले किरदार को नीचा दिखाया जा रहा है।

राजेश खन्ना यांनी अमोल पालेकरांना मारलेली लाथ; 'या' सीनमुळे निर्माण झालेली दोघांच्या मैत्रीत दरी | when rajesh khanna and amol palekar friendship got spoiled because of ...

इस कारण बिगड़े दोनों के रिश्ते

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के डायरेक्टर अनिल गांगुली ने अमोल पालेकर से कहा कि वह सिर्फ सीन को करते वक्त राजेश खन्ना के पैरों में बैठ जाएं। इस पर एक्टर ने सीन करने के लिए हामी भर दी। जब सीन फिल्माया जा रहा था और अमोल पालेकर, राजेश खन्ना के पैरों में बैठे थे, तभी डायरेक्टर ने राजेश खन्ना को इशारा दिया कि वह अमोल को लात मार दें। सुपरस्टार ने ठीक वैसा ही किया। बताया जाता है कि यहीं से अमोल पालेकर और राजेश खन्ना के रिश्ते में दरार आ गई थी।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 17, 2024 10:06 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें