Amitabh Bachchan Trolled: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला काफी दिलचस्प रहा। इस मैच को देखने के लिए बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन मुंबई के वानखेडे स्टेडियम पहुंचे। उनके साथ अभिषेक बच्चन भी नजर आए। मैच के दौरान टीम इंडिया ने इंग्लैंड को करारी हार का स्वाद चखाया और 150 रनों के भारी अंतर से जीत हासिल की। इंडिया की जीत से पूरा देश गदगद है। अमिताभ बच्चन भी अपनी एक्साइटमेंट को एक्स पर एक पोस्ट के जरिए जाहिर करते दिखे। हालांकि पोस्ट में बिग बी से एक चूक हो गई जिसके चलते अब उन्हें ट्रोल किया जा रहा है।
बिग बी ने क्या लिखा पोस्ट में?
दरअसल, टी20 सीरीज में इंडिया की जीत के बाद अमिताभ बच्चन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में उन्होंने लिखा, ‘धो डाला नहीं, पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में सिखा दिया गोरे को कि क्रिकेट कैसे खेला जाता है।’ इस पोस्ट में अमिताभ बच्चन एक गलती कर बैठे। उन्होंने पोस्ट में टी20 की जगह ODI लिखा है। बिग बी ने लिखा, ‘ODI में 150 रन से मारा।’
T 5276 – CRICKET .. INDIA v eng … धो डाला , नहीं नहीं 🤣 पछाड़ दिया, धोबी तलाओ में
सीखा दिया गोरे को, की cricket कैसे खेला जाता है
🇮🇳🇮🇳🇮🇳
ODI mein 150 run se maara pic.twitter.com/vcjrO93bxi— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Udit Narayan ने फैन को किस करने वाले वीडियो पर तोड़ी चुप्पी, बोले- फैंस इतने दीवाने होते…
यूजर्स कर रहे ट्रोल
अमिताभ बच्चन का पोस्ट जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स के कमेंट्स आने शुरू हो गए। एक यूजर ने लिखा, ‘T20 था श्रीमान..।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहली बात तो कल का मैच T20 था, ODI नहीं..! दूसरी बात, आप गलत अभिषेक को प्रमोट कर रहे हो, असली अभिषेक तो मैदान में चौके छक्कों की बारिश कर रहा था।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अरे T20 था सर, वापस एडिट करो।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘लगता है कि आपके अकाउंट को हैंडल करने वाले ने ज्यादा एक्साइटमेंट में ऐसा लिख दिया है।’
महाकुंभ पर नहीं किया कमेंट
वहीं कुछ यूजर्स अमिताभ बच्चन को इसलिए ट्रोल कर रहे हैं क्योंकि उन्होंने महाकुंभ 2025 में मरने वाले श्रद्धालुओं पर शोक तक नहीं जताया था। बता दें कि अमिताभ बच्चन ने टी20 मैच की कुछ और तस्वीरें भी शेयर की हैं। इन तस्वीरों में बिग बी और जूनियर बच्चन को एक साथ क्रिकेट का लुत्फ उठाते हुए देखा जा सकता है। इंडिया की जीत के बाद दोनों डिनर के लिए निकल गए थे।
T 5276 (i) – मारा इंग्लैंड को ! pic.twitter.com/MmnFK3Clom
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 2, 2025
गौरतलब है कि अमिताभ बच्चन क्रिकेट के काफी शौकीन रहे हैं। इंडिया की जीत पर उन्हें हमेशा पोस्ट शेयर करते हुए देखा गया है, जिसमें एक्टर अपनी खुशी को फैंस के साथ शेयर करते हैं। बता दें कि बिग बी ने फुटबॉल और कबड्डी की टीम भी खरीद रखी है।