---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Amitabh Bachchan के क्रिप्टिक पोस्ट में ‘अनर्थ’ की बात, थमे नहीं Aishwarya-Abhishek के डिवोर्स रूमर्स

Amitabh Bachchan Cryptic Post: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन को लंबे वक्त के बाद साथ में देखा गया। फिर भी उनके तलाक की अफवाह आनी बंद नहीं हुई। इस बीच अमिताभ बच्चन ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: Dec 9, 2024 08:20

Amitabh Bachchan Cryptic Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन के बीच तलाक की खबरें पिछले काफी वक्त से आ रही हैं। हालांकि पिछले दिनों इस कपल ने काफी वक्त के बाद एक साथ उपस्थिति दर्ज कराई। दोनों को साथ में देखकर फैंस काफी खुश नजर आए लेकिन अभी भी उनके तलाक की खबरें आनी बंद नहीं हुई हैं। अलगाव की इन खबरों के बीच अमिताभ बच्चन ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कुछ ऐसा लिखा है, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस पोस्ट को ऐश्वर्या और अभिषेक के तलाक की अफवाहों से जोड़कर देख रहे हैं।

अमिताभ बच्चन ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट

अमिताभ बच्चन उन स्टार्स में से एक हैं, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस के साथ निजी जिंदगी के अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। हाल ही में बिग बी ने अपने एक्स हैंडल पर एक क्रिप्टिक पोस्ट लिखी। उन्होंने लिखा, ‘बनाने वाले जो हर शब्द का अपना ही अर्थ निकालते हैं, अपने निजी जीवन के अनर्थ को छिपाते हैं।’ भले ही बिग बी ने इस पोस्ट में हंसी वाला इमोजी शेयर किया हो लेकिन उनके शब्दों से उनका गुस्सा जाहिर हो रहा है।

---विज्ञापन---

अमिताभ बच्चन के इस क्रिप्टिक पोस्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये उन मूर्खों पर कटाक्ष है, जो किसी भी चीज को देखकर अपना ही मतलब निकालना शुरू कर देते हैं। देखते ही देखते अमिताभ बच्चन का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस पर सोशल मीडिया यूजर्स भी अपने रिएक्शन दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: AR Rahman क्या म्यूजिक इंडस्ट्री से ले रहे ब्रेक? पिता के तलाक के बाद खतीजा ने तोड़ी चुप्पी

यूजर्स दे रहे रिएक्शन

पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘यह बिल्कुल ऐसा है कि जिन लोगों के खुद के बच्चे नहीं हैं, वह दूसरों को बच्चों की परवरिश करने का ज्ञान देते हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आज के समय में उन लोगों की संख्या दुनिया में ज्यादा है, जो अर्थ का अर्थ गलत करते हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘हम तो बस आपके हर शब्द का मतलब प्यार ही समझते हैं।’

कई महीने बाद साथ दिखा कपल

गौरतलब है कि जुलाई में हुए अंबानी के फंक्शन में ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अलग अलग पहुंचे थे। इसके बाद से लगातार सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि दोनों के रिश्ते में दरार आ गई है। जल्द ही दोनों तलाक भी ले सकते हैं। इन अफवाहों पर ऐश्वर्या, अभिषेक या बच्चन फैमिली से कभी रिएक्शन नहीं आया। कई महीनों के बाद ऐश्वर्या और अभिषेक एक साथ एक फंक्शन में पहुंचे। दोनों की साथ में तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है।

HISTORY

Edited By

Jyoti Singh

First published on: Dec 09, 2024 08:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें