पूरा देश होली के पर्व को बेहद धूम-धाम से मना रहा है। बॉलीवुड पर भी इस त्योहार का अलग ही रंग चढ़ता है। बीते दिन देशभर में होलिका दहन किया गया। आम से लेकर खास तक ने होलिका दहन किया। इस बीच अब सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन और उनकी वाइफ जया नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ये पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
श्वेता बच्चन ने शेयर की फोटो
दरअसल, बिग बी की बेटी श्वेता बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जो उनके पेरेंट्स की है। इस फोटो में अमिताभ और जया नजर आ रहे हैं। इस फोटो में देखा जा सकता है बिग बी और जया एक-दूसरे के बेहद करीब खड़े हैं और दोनों ही खुश भी नजर आ रहे हैं। जया अपने पति को देख रही है, तो बिग बी भी अपनी वाइफ पर प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
लोगों ने किया रिएक्ट
इतना ही नहीं बल्कि तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों के पास होलिका दहन भी किया गया है। वहीं, अब कपल की ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। एक यूजर ने इस फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा कि आप दोनों को हैप्पी होली। दूसरे ने लिखा कि दोनों साथ में अच्छे लग रहे हैं। तीसरे यूजर ने लिखा कि क्या बात है।
‘केबीसी’ को लेकर चर्चा में बिग बी
एक चौथे यूजर ने कहा कि आप दोनों को होली की बधाई। एक और यूजर ने कमेंट किया कि आप ऐसे ही हमेशा खुश रहो। इस तरह के कमेंट्स लोगों ने इस पोस्ट पर किए हैं। गौरतलब है कि इन दिनों अमिताभ बच्चन अपने शो ‘केबीसी’ को लेकर भी चर्चा में हैं। इन दिनों सुनने में आ रहा है कि बिग बी अब शो के अगले सीजन के होस्ट नहीं होंगे। हालांकि, अमिताभ का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो अगले दौर में मिलने की बात कह रहे हैं। अब वक्त आने पर ही पता लगेगा कि सच क्या है? क्या सच में बिग बी अब मेजबानी करेंगे या नहीं?
यह भी पढ़ें- ‘भुवन को अपनी गौरी मिल ही गई…’, सलमान-शाहरुख से भी अपनी गर्लफ्रेंड को मिला चुके हैं आमिर खान