Allu Arjun Viral Video: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन के लिए आज का दिन बेहद मुश्किल भरा रहा। 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने संध्या थिएटर में हुई भगदड़ में महिला की मौत मामले में अरेस्ट किया। इसके बाद पुलिस ने अल्लू को कोर्ट में पेश किया और नामपल्ली कोर्ट ने बड़ा फैसला लेते हुए अल्लू अर्जुन को 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया। हालांकि, इसके बाद तेलंगाना हाई कोर्ट ने अल्लू अर्जुन को अंतरिम जमानत दे दी। वहीं, अब एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहे हैं।
अल्लू के 3 मिनट 46 सेकंड कैसे?
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें अल्लू अर्जुन कई लोगों से घिरे नजर आ रहे हैं। ये वीडियो 3 मिनट 46 सेकंड है, ऐसे में एक्टर के अरेस्ट होने से पहले के 3 मिनट 46 सेकंड कैसे थे? आइए जानते हैं? सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन अपनी वाइफ के साथ नजर आ रहे हैं। इस दौरान उनके हाथ चाय का कप भी है।
वाइफ को समझाते दिखे अल्लू अर्जुन
इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू चाय या कॉफी कुछ पी रहे हैं। साथ ही वो अपनी वाइफ से बातें भी कर रहे हैं। इस बीच पुलिस अधिकारी भी अल्लू से कुछ बात करते नजर आते हैं। पुलिस से बात करने के बाद अल्लू वहां मौजूद एक शख्स को भी कुछ कहते हैं और इसके बाद को फिर से अपनी चाय या कॉफी पीने लगते हैं।
BREAKING: Allu Arjun ARRESTED👮🏻🚔 pic.twitter.com/DMPVVPBvcU
---विज्ञापन---— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) December 13, 2024
अल्लू की वाइफ परेशान!
इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू के बगल में जो लोग खड़े होते हैं वो उनसे बातें करते हैं और फिर अल्लू अपनी वाइफ को किस करते हैं। इसके बाद एक्टर फिर से अपनी चाय या कॉफी पीने लगते हैं। जैसे ही अल्लू की चाय खत्म होती है और वो जाने लगते हैं, तो अपनी वाइफ को समझाते हैं और फिर पुलिस के साथ चल देते हैं।
बेहद शांति से अल्लू ने सिचुएशन को संभाला
वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन पुलिस की कार में बैठ जाते हैं। इसके बाद पुलिस अल्लू को लेकर चली जाती है। अल्लू के इस वीडियो पर लोगों ने भी खूब रिएक्शन दिए हैं। गौरतलब है कि वीडियो में देखा जा सकता है कि अल्लू अर्जुन परेशान नहीं हो रहे थे और वो बेहद शांत रहकर स्थिति का सामना कर रहे थे। इस दौरान को अपनी वाइफ को भी समझाते नजर आए।
यह भी पढ़ें- ‘खाना तक नहीं खाने दिया, सीधे बेडरूम से ले गए…’, Allu Arjun के साथ ऐसा क्यों? गिरफ्तारी पर उठे सवाल