Allu Arjun Visit Kims Hospital: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन पिछले काफी वक्त से चर्चा में बने हुए हैं। आज सुबह उन्हें तेलंगाना के KIMS अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। सुपरस्टार अस्पताल में श्री तेजा से मिलने के लिए पहुंचे हैं, जो ‘पुष्पा 2’ प्रीमियर के दौरान संध्या थिएटर की घटना में घायल हो गया था। दरअसल, अल्लू अर्जुन को हाल ही में संध्या थिएटर भगदड़ मामले में जमानत मिली है। इसके कुछ दिन बाद उन्हें हैदराबाद पुलिस की तरफ से नया नोटिस जारी किया गया था। नोटिस में पुलिस की तरफ से अल्लू अर्जुन से आग्रह किया गया था कि वह भगदड़ में घायल बच्चे से अपनी मुलाकातों को गुप्त रखें।
सुबह ही अस्पताल पहुंचे सुपरस्टार
7 जनवरी, मंगलवार की सुबह अल्लू अर्जुन को तेलंगाना के KIMS अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। सुपरस्टार संध्या थिएटर भगदड़ मामले में घायल हुए 8 वर्षीय लड़के श्री तेजा से मिलने के लिए पहुंचे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुपरस्टार के अस्पताल पहुंचने से पहले भारी पुलिस बल को तैनात किया गया था जिससे भीड़ पर काबू रखा जा सके।
#WATCH | Hyderabad, Telangana: Actor Allu Arjun reaches KIMS hospital, Begumpet to visit Sri Teja who was injured in the Sandhya theatre incident. pic.twitter.com/TLTAir4rPF
— ANI (@ANI) January 7, 2025
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में Eisha Singh का ‘खेला’, एक दांव ने बनाया 5 का चहेता
बच्चे के पिता से मिले सुपरस्टार
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेगमपेट के KIMS अस्पताल पहुंचने के बाद अल्लू अर्जुन ने ICU वार्ड का दौरा किया जहां श्री तेजा का इलाज चल रहा है। इस दौरान उन्होंने बच्चे के पिता से उसका हेल्थ अपडेट लिया। डॉक्टरों ने बातचीत के दौरान बताया कि श्री तेजा की हालत में थोड़ा सुधार हुआ है। इस दौरान अल्लू अर्जुन ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि वह उनके साथ हैं। सुपरस्टार से पहले तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कारपोरेशन के चेयरमैन दिल राजू भी श्री तेजा से मिलने अस्पताल में पहुंचे थे।
BREAKING: Fresh notice from Police👮🏻 department to Allu Arjun in sandhya theatre stampede victim visit pic.twitter.com/02gfpmg2Wb
— Manobala Vijayabalan (@ManobalaV) January 6, 2025
पुलिस ने क्या कहा था नोटिस में
गौरतलब है कि हैदराबाद पुलिस की तरफ से अल्लू अर्जुन को नोटिस जारी किया गया था जिसे ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था। इस नोटिस में पुलिस ने सुपरस्टार से आग्रह करते हुए कहा था कि संध्या थिएटर भगदड़ मामले में घायल बच्चे से मिलने के लिए अल्लू अर्जुन को कुछ नियमों का पालन करना होगा। पुलिस ने अपील करते हुए कहा था कि जब वह घायल बच्चे से मिलें तो अपनी मुलाकात को गोपनीय रखें।