एकमात्र अभिनेत्री जिन्होंने तीनों फिल्मों में किया काम
मालविका एकमात्र अभिनेत्री हैं जिन्होंने नाग अश्विन की सभी फिल्मों में काम किया है। नाग अश्विन की पहली फिल्म ‘येवाडे सुब्रमण्यम’ में, मालविका नायर लीड एक्ट्रेस थीं। वहीं उनकी दूसरी फिल्म ‘महानाटी’ में उन्होंने दलकीर सलमान की पहली पत्नी का किरदार निभाया था। अब ‘कल्कि 2898 AD’ में उन्होंने उत्तरा का रोल निभाया है, जिसे फिल्म में अब काफी पंसद किया जा रहा है। ये बेहद ही दिलचस्प बात है कि नाग अश्विन की अभिनेत्रियों की लिस्ट में शायद मालविका पहली पसंद हैं।
कौन हैं मालविका नायर?
मालविका नायर ने साउथ में बाल कलाकार के तौर पर अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। अब तक कथित रूप से उन्होंने 20 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है। दिल्ली में जन्मीं मालविका नायर ने अपनी उच्च शिक्षा एडिंबर्ग विश्वविद्यालय और सेंट फ्रांसिस कॉलेज फॉर विमेन से पूरी की। इसके बाद 2012 में उन्होंने फिल्म ‘उस्ताद होटल’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।
बेशक मालविका ने अब तक काफी फिल्मों में अभिनय किया है लेकिन उन्हें साउथ में अब तक वो पहचान नहीं मिली है जिसकी उन्हें दरकार है। ‘कल्कि 2898 AD’ के बाद मालविका नायर को श्रीनिवास राजू द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कृष्णम प्रणय साखी’ में भी नजर आने वाली हैं।
‘कल्कि 2898 AD’ को मिल रहा अच्छा रिस्पॉन्स
आज इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। इस फिल्म के रिलीज होते ही इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया है। फिल्म को देखने के लिए दर्शकों में बहुत क्रेज देखने को मिल रहा है। भारी संख्या में लोग इसे देखने थिएटरों में पहुंच रहें हैं। थिएटर्स के अंदर और बाहर के वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।