---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Netflix March OTT Release: मार्च में नेटफ्लिक्स की ये 5 फिल्में होंगी रिलीज, दिमाग के पेंच होंगे ढीले

New Movies Streaming on Netflix in March 2025: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर मार्च में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज होने वाली हैं। इन फिल्मों में जबरदस्त एक्शन, ड्रामा और रोमांस देखने को मिलने वाला है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी फिल्में इस लिस्ट में शामिल हैं।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 2, 2025 15:07
New Movies Streaming on Netflix in March 2025
New Movies Streaming on Netflix in March 2025

New Movies Streaming on Netflix in March 2025: नेटफ्लिक्स इसी महीने अपने दर्शकों के लिए कुछ बेहतरीन और शानदार कॉन्टेंट लेकर आ रहा है। इस महीने ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई फिल्में और सीरीज लॉन्च होने वाली हैं, जो अपने अलग-अलग विषयों और कलाकारों के साथ दर्शकों का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में कुछ बड़ी रिलीज में मेघन मार्कल की डेब्यू सीरीज, इतिहास पर आधारित ड्रामा और कई बड़े बजट की फिल्में और डॉक्यूमेंट्रीज शामिल हैं।

 ‘विद लव मेघन’ (With Love Meghan)

नेटफ्लिक्स पर 4 मार्च को मेघन मार्कल की मच अवेटेड लाइफस्टाइल सीरीज ‘विद लव मेघन’ लॉन्च होने जा रही है। इस शो की खास बात ये है कि इसे खुद मेघन मार्कल ने होस्ट और एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूस किया है। ये शो एक अनस्क्रिप्टेड सीरीज होगी, जिसमें मेघन अपने मेहमानों से बातचीत करती नजर आएंगी।

---विज्ञापन---

पहले सीजन में उनके साथ रोय चोई, माइंडी कालिंग, एबिगेल स्पेंसर और विकी त्साई जैसे मशहूर लोग शामिल होंगे। इस शो के जरिए मेघन दर्शकों को अपनी लाइफस्टाइल से जुड़ी जानकारी और उनके निजी जीवन के पहलुओं से रूबरू कराएंगी।

---विज्ञापन---

द लियोपार्ड (The Leopard)

नेटफ्लिक्स पर 5 मार्च को इटालियन क्लासिक ‘द लियोपार्ड’ रिलीज होने जा रही है। ये ड्रामा 19वीं सदी के सिसिली में एक जमींदार परिवार के संघर्षों को दिखाता है। इस सीरीज के निर्देशन का जिम्मा टॉम शैंकलैंड ने लिया है, जिन्होंने पहले भी शानदार टीवी शोज जैसे The Serpent और Ripper Street का निर्देशन किया है। ये शो अपने ऐतिहासिक और शानदार निर्माण के लिए चर्चा का विषय बन सकता है।

प्लैंकटन (Plankton: The Movie)

7 मार्च को नेटफ्लिक्स दो और बड़ी रिलीज लेकर आ रहा है। पहला Plankton: The Movie है, जो SpongeBob Squarepants यूनिवर्स का एक और स्पिनऑफ है। ये फिल्म प्लैंकटन की कहानी पर आधारित है, जिनका उद्देश्य दुनिया पर नियंत्रण पाना है, लेकिन उसकी पत्नी करेन के द्वारा उसे हर बार असफल कर दिया जाता है। ये फिल्म बच्चों और परिवारों के लिए मनोरंजन का खजाना साबित हो सकती है।

फॉर्मूला 1 (Formula 1: Drive to Survive)

साथ ही 7 मार्च को ही Formula 1: Drive to Survive के सातवें सीजन का भी प्रीमियर होगा। ये सीरीज F1 रेसिंग के पर्दे के पीछे की दुनिया को दर्शाती है, जहां ड्राइवरों और टीमों के बीच प्रतिस्पर्धा रहती है। इस सीरीज में हम लुईस हैमिल्टन, मैक्स वर्स्टाप्पन जैसे बड़े नामों को देख सकते हैं।

द इलेक्ट्रिक स्टेट (The Electric State)

नेटफ्लिक्स 14 मार्च को अपनी सबसे बड़ी फिल्म The Electric State को रिलीज करने जा रहा है, जिसे एंथनी और जो रूसो ने डायरेक्ट किया है। ये एक साइ-फाई ऐक्शन फिल्म होगी, जिसमें मिल्ली बॉबी ब्राउन, क्रिस प्रैट और की ह्यू क्वान जैसे बड़े कलाकार शामिल हैं। ये फिल्म एक युवती की कहानी पर आधारित है, जो अमेरिका में अपने भाई की तलाश में निकलती है, ये कहानी एक वैकल्पिक 90 के दशक की दुनिया में सेट है, जहां रोबोटों की बगावत के बाद समाज का चेहरा बदल चुका है।

यह भी पढ़ें: Kiara-Sidharth को बेबी बॉय चाहिए या गर्ल? एक्ट्रेस का जवाब हो रहा वायरल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 02, 2025 03:07 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें