बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फाइनली अपने फैंस की ख्वाहिश पूरी कर दी है। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 से उनका रेड कार्पेट लुक सामने आ गया है। ये तस्वीरें आते ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी हैं। कान्स में डेब्यू करते हुए आलिया ने ऑफ शोल्डर गाउन चुना जिसमें वह बेहद प्यारी नजर आ रही हैं। दिलचस्प बात ये रही कि इस लुक के साथ आलिया ने नो जूलरी लुक चुना। वहीं जिस चीज में लोगों का नजरें थम गईं वह था आलिया भट्ट का देसी टोटका जो उन्होंने कान्स में डेब्यू करने से पहले आजमाया था।
विदेश में आजमाया देसी टोटका
आलिया भट्ट का कान्स रेड कार्पेट से वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस विदेशी मीडिया को पोज देते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान आलिया ने खुद को बुरी नजर से बचाने के लिए काला टीका लगाया हुआ है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब कैमरा आलिया के पीछे की ओर जाता है, तो एक्ट्रेस के कान के पीछे काजल का काला टीका लगा हुआ नजर आ रहा है। इस तरह उन्होंने विदेश में भारतीय टोटका आजमाया है।
View this post on Instagram---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Operation Sindoor या डिवोर्स रूमर्स पर ब्रेक? Aishwarya Rai के ‘देसी लुक’ पर क्या बोले यूजर्स?
हर बड़े इवेंट से पहले करती हैं ये काम
वैसे आपको बता दें कि आलिया भट्ट का देसी टोटका सिर्फ कान्स फिल्म फेस्टिवल में नहीं दिखा है। पिछले साल जब एक्ट्रेस ने मेट गाला में डेब्यू किया था, उस वक्त भी वह नजर का काला टीका लगाकर खुद को नजर से बचाती हुई नजर आई थीं। उस वक्त भी उनका काला टीका वाला वीडियो काफी ज्यादा वायरल हुआ था। दरअसल, आलिया भट्ट हर बड़े इवेंट से पहले नजर का काला टीका लगाना नहीं भूलती हैं।
आलिया का रेड कार्पेट लुक
आलिया भट्ट के रेड कार्पेट लुक की बात करें तो उन्होंने आइवरी न्यूड शिआपरेली ऑफ शोल्डर बॉडीकॉन गाउन चुना। उनकी इस ड्रेस में ऊपर से नीचे तक फूलों की सजावट थी। आलिया ने अपने लुक को स्लीक बन और रेट्रो हॉलीवुड ग्लैमर के साथ कंप्लीट किया। जिस बात ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा वो यह था कि आलिया ने नो जूलरी लुक चुना था।