---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Cannes में डेब्यू के लिए Alia Bhatt रवाना, फिल्म फेस्टिवल में शामिल नहीं होने की खबरों पर लगा ब्रेक

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में रेड कार्पेट पर उतरने के लिए आलिया भट्ट फ्रांस के लिए रवाना हो गई हैं। इसी के साथ उन्होंने उन रूमर्स पर ब्रेक लगा दिया जिसमें बताया गया था कि वह इस फेस्टिवल में शायद हिस्सा नहीं लें।

Author Edited By : Jyoti Singh Updated: May 23, 2025 08:25
alia bhatt leave for debut at cannes film festival 2025 shut down rumors india pakistan tensions
Alia Bhatt File Photo

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 इस वक्त हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच रहा है। बॉलीवुड इंडस्ट्री से अभी तक कई सेलिब्रिटी रेड कार्पेट पर अपने फैशन का जलवा दिखा चुके हैं। अब आलिया भट्ट रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच एक्ट्रेस ने कान्स फेस्टिवल का हिस्सा बनने से मना कर दिया है। हालांकि अब आलिया भट्ट ने इन रूमर्स पर ब्रेक लगा दिया है। उन्हें फ्रांस के लिए रवाना होते हुए देखा गया है।

मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

आलिया भट्ट का एक वीडियो सेलिब्रिटी इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। आलिया कान्स 2025 में अपना डेब्यू करने के लिए फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा जा रही थीं। उनके कान्स डेब्यू के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। इस दौरान मुंबई एयरपोर्ट पर आलिया बेहद ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आईं। उनके चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान थी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor या डिवोर्स रूमर्स पर ब्रेक? Aishwarya Rai के ‘देसी लुक’ पर क्या बोले यूजर्स?

कैजुअल लुक में नजर आईं एक्ट्रेस

आलिया भट्ट के लुक की बात करें तो उन्होंने फिटेड व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ बैगी ब्लू डेनिम पहना हुआ है। वहीं इस लुक को बेज ट्रेंच कोट के साथ पेयर किया है। एक्ट्रेस ने डार्क एविएटर्स भी पहना हुआ है, जो उनके लुक को परफेक्ट बना रहा है। खुले शॉर्ट हेयर स्टाइल में आलिया भट्ट कमाल की खूबसूरत नजर आ रही हैं।

अफवाहों पर लगा शट डाउन

आलिया भट्ट ने रूमर्स पर उस वक्त ब्रेक लगा दिया है, जब ऐसी चर्चा थी कि वह कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शिरकत नहीं करेंगी। दरअसल, पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई थी। इस नाजुक स्थिति को देखते हुए कई सेलिब्रिटीज ने अपने अपकमिंग इवेंट्स को कैंसिल कर दिया था। मिड डे ने एक सूत्र के हवाले से बताया था कि आलिया भट्ट कान्स 2025 में डेब्यू करना चाहती थीं लेकिन वह तनाव की स्थिति में देश के साथ एकजुटता दिखाना चाहती हैं।

First published on: May 23, 2025 08:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें