फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ बॉलीवुड की सबसे ज्यादा इंतजार की जाने वाली फिल्मों में से एक है। जब परेश रावल ने कहा कि वो फिल्म में नहीं होंगे तो उनके फैंस काफी निराश हो गए थे,लेकिन अब उन्होंने खुद कहा है कि उन्होंने सब कुछ सुलझा लिया है और वो फिर से इस फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। पिंकविला से बात करते हुए फिल्म के प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने बताया कि ये मामला कैसे सुलझा।
फिरोज नाडियाडवाला ने क्या कहा?
फिरोज ने बताया कि मेरे भाई साजिद नाडियाडवाला और डायरेक्टर अहमद खान ने इस झगड़े को सुलझाने में बहुत मदद की। साजिद भाई ने कई दिन तक मेहनत की और बहुत समय दिया ताकि परेश जी दोबारा फिल्म से जुड़ जाएं। हमारा रिश्ता 50 साल से भी पुराना है। अहमद खान ने भी बहुत कोशिश की। इन्हीं दोनों की मदद और समझदारी से अब सब कुछ ठीक हो गया है और हम फिर से एक साथ काम कर रहे हैं।
फिरोज ने ये भी बताया कि अक्षय कुमार ने भी इस मसले को सुलझाने में काफी मदद की। उन्होंने कहा कि हमें अक्षय जी का पूरा साथ मिला। हमारा रिश्ता 1996 से बहुत अच्छा रहा है। इस पूरी प्रक्रिया में उन्होंने बहुत प्यार और समझदारी दिखाई। प्रियदर्शन जी, परेश जी और सुनील जी भी बहुत सहयोगी रहे। अब हम एक मजेदार और अच्छी फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।
विवाद क्या था?
मई में परेश रावल ने कहा था कि वो ‘हेरा फेरी 3’ नहीं करेंगे। इससे उनके फैन्स और को-स्टार्स भी चौंक गए थे। खबरें आईं कि परेश और फिल्ममेकर्स के बीच कुछ मतभेद हो गए थे, लेकिन परेश ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं था। उन्होंने फिल्म इसलिए छोड़ी थी क्योंकि उन्हें लग रहा था कि ये रोल अब वो नहीं करना चाहते।
अब परेश रावल ने एक पॉडकास्ट में हिमांशु मेहता के साथ एक इंटरव्यू में खुद कहा है कि वो फिर से फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने मजाक में कहा, ‘पहले भी फिल्म आने वाली थी, लेकिन हमें खुद को थोड़ा संभालना था। आखिरकार प्रियदर्शन, अक्षय और सुनील सभी बहुत पुराने दोस्त हैं और सभी क्रिएटिव लोग हैं।
ये भी पढ़ें- ‘Janaki vs State of Kerala’ को लेकर बढ़ा विवाद, केरल फिल्म संगठनों ने CBFC के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन