बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म केसरी चैप्टर 2 को प्रमोट कर रहे हैं। जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बेस्ड ये फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। रिलीज से पहले अक्षय दिल्ली पहुंचे, जहां सीएम समेत बीजेपी के कई मंत्रियों ने फिल्म देखी और काफी तारीफ भी की। इसी बीत अक्षय कुमार ने फिल्म को दिल्ली में टैक्स फ्री करने के मुद्दे पर दिल्ली के सीएम से मुलाकात भी की।
अक्षय ने सलमान पर बोली ये बात
अक्षय से एचटी सिटी के साथ बातचीत में जब सलमान खान की फिल्म सिकंदर को लेकर सवाल पूछा गया कि फिल्म ने ज्यादा अच्छा परफॉर्म नहीं किया तो बड़े-बड़े स्टार्स की फिल्में भी चल नहीं रही हैं। इस पर अक्षय कुमार ने कहा कि देखिए ये बहुत गलत बात है। टाइम जिंदा है और हमेशा रहेगा। सलमान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो हमेशा जिंदा रहेगा।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
‘सिकंदर’ पर अक्षय ने दिया जवाब
इसी दौरान जब अक्षय कुमार एचटी सिटी को एक इंटरव्यू दे रहे थे, तो उनसे सलमान खान की हालिया रिलीज सिकंदर को लेकर सवाल किया गया। फिल्म के उम्मीदों से कम प्रदर्शन पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय ने सलमान का बचाव करते हुए कहा कि ‘टाइगर जिंदा है और हमेशा रहेगा। सलमान खान एक ऐसी नस्ल का टाइगर है जो कभी नहीं मरेगा।’ अक्षय का ये बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और सलमान के फैंस इसे बड़े समर्थन के रूप में देख रहे हैं।
सलमान को मिली थी धमकी
गौरतलब है कि बीते दिनों सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली थी। एक व्यक्ति ने उनकी कार में बम लगाने की धमकी दी थी, जिसे बाद में गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्थिर है। इस घटना के बाद सलमान की सुरक्षा व्यवस्था को और कड़ा कर दिया गया है।
अक्षय कुमार ने इस पर भी अपनी चिंता जताते हुए कहा कि देश के कलाकारों की सुरक्षा उतनी ही जरूरी है जितनी किसी और नागरिक की। उन्होंने सलमान को एक सच्चा और मजबूत इंसान बताया जो हर मुश्किल का डटकर सामना करता है।
अब देखना ये होगा कि केसरी चैप्टर 2 को टैक्स फ्री की मंजूरी कब तक मिलती है और क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर इतिहास दोहराने में सफल हो पाती है। लेकिन फिलहाल तो अक्षय की ये कोशिश देश के इतिहास को बड़े पर्दे पर लाने की दिशा में एक बड़ी पहल मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें: क्या Pushpa के हाथों से Vicky Kaushal ने छीना नेशनल अवॉर्ड? OTT पर आते ही Chhaava देख बोले फैंस