---विज्ञापन---

Sky Force Trailer ने उड़ाए होश, 5 प्वाइंट्स से जानिए फिल्म में क्या-क्या होगा खास?

Sky Force Trailer: अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया की फिल्म स्काई फोर्स के ट्रेलर ने 24 घंटे में ही 30 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं। चलिए आपको बताते हैं इस फिल्म के जुड़ी कुछ खास बातें।

Edited By : Himanshu Soni | Updated: Jan 6, 2025 13:05
Share :
Sky Force Trailer
Sky Force Trailer

Sky Force Trailer: बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के साथ एक्शन का तड़का लगाने जा रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है, और अक्षय के डायलॉग्स इन दिनों काफी चर्चा में हैं। फिल्म की कहानी एक टॉप क्लास एयर फोर्स पायलट के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने देश की रक्षा के लिए हर संभव कोशिश करता है। फिल्म रियल इंसीडेंट पर बेस्ड है जब भारत ने पाकिस्तान को धूल चटा दी थी।

स्काई फोर्स के ट्रेलर में जबरदस्त एक्शन

फिल्म ‘स्काई फोर्स’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर कमाल कर दिया है। ट्रेलर को 24 घंटे में 30 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और फिल्म के एक्शन को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्म के ट्रेलर में अक्षय लंबे समय के बाद अपने एक्शन अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म में बहुत कुछ खास है जिसके लिए फैंस पहले से ही एक्साइटेड हैं। चलिए आपको कुछ खास बातें बताते हैं।

---विज्ञापन---

रियल लाइफ इंसीडेंट पर बेस्ड है फिल्म 

‘स्काई फोर्स’ की कहानी 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान घटित एक सच्ची घटना पर आधारित है। इस दौरान भारतीय वायु सेना ने पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर हमला किया था, जिसे भारत द्वारा की गई पहली सबसे घातक एयर स्ट्राइक माना जाता है। फिल्म में दर्शकों को शानदार एक्शन और भारतीय वायु सेना के अदम्य जज्बे का शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

---विज्ञापन---

लंबे समय के बाद अक्षय की वापसी

अक्षय कुमार को हमेशा से ही एक्शन अंदाज में फैंस पसंद करते आ रहे हैं। हालांकि पिछले साल अक्षय की लगभग सारी फिल्में ही फ्लॉप रहीं लेकिन अब एक्टर इस फिल्म से अपना कमबैक करने जा रहे हैं। अक्षय ने जब जब देशभक्ति से सराबोर फिल्मों में काम किया है, वो हिट ही रही हैं। चाहे वो उनकी फिल्म ‘केसरी’ हो या फिर ‘एयरलिफ्ट’।

वीर पहाड़िया का डेब्यू 

इस फिल्म की एक और खास बात है कि वीर पहाड़िया अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। वीर ने पिछले 2 साल में असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर कई फिल्मों में काम किया है लेकिन पहली बार एक्टिंग में वो अपना हाथ अजमा रहे हैं।

वीर पहाड़िया-सारा की दिखेगी जोड़ी

फिल्म की एक और खास बात है कि इसमें सारा अली खान के साथ वीर पहाड़िया ने काम किया है। वीर और सारा कथित तौर पर काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे। हालांकि दोनों ने कभी एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप को ऑफिशियल नहीं किया लेकिन ट्रेलर लॉन्च के मौके पर वीर ने उनके साथ काम करने के लिए सारा का शुक्रिया अदा जरूर किया।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss के एक्स कंटेस्टेंट के परिवार में हुआ निधन, गम में डूबा मशहूर यूट्यूबर!

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Jan 06, 2025 01:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें