---विज्ञापन---

Kesari Chapter 2 नहीं तोड़ पाई अक्षय की इन 3 फिल्मों का रिकॉर्ड, लिस्ट में फ्लॉप मूवी भी शामिल

बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म केसरी चैप्टर 2 इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने तीसरे दिन कलेक्शन में कमाल किया है लेकिन फिर भी अक्षय की 3 फिल्मों का रिकॉर्ड अब तक फिल्म नहीं तोड़ पाई है।

Author Published By : Himanshu Soni Updated: Apr 21, 2025 17:59
Kesari Chapter 2
Kesari Chapter 2

अक्षय कुमार की नई फिल्म ‘केसरी 2’ को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और फिल्म का बॉक्स ऑफिस सफर धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता नज़र आ रहा है। डायरेक्टर करण सिंह त्यागी की इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों से मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला है, लेकिन तीसरे दिन की कमाई में उछाल ने फिल्म की उम्मीदों को फिर से जगा दिया है।

क्या रहा अब तक फिल्म का कलेक्शन? 

पहले दिन जहां फिल्म ने 7.75 करोड़ की शुरुआत की थी, वहीं दूसरे दिन के कलेक्शन ने 9 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। अब तीसरे दिन यानी रविवार को दर्शकों की संख्या में और इजाफा हुआ, जिससे फिल्म के वीकेंड कलेक्शन में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली। हालांकि, इतनी बढ़ोतरी के बावजूद अक्षय कुमार की कुछ बड़ी हिट फिल्मों की शुरुआती कमाई के रिकॉर्ड को तोड़ पाना ‘केसरी 2’ के लिए अभी भी दूर की बात लगती है।

---विज्ञापन---

बॉक्स ऑफिस पर नहीं किया कमाल

‘केसरी 2’ में अक्षय कुमार एक बार फिर कोर्टरूम ड्रामा में नजर आए हैं। इस बार वो जलियांवाला बाग हत्याकांड की पृष्ठभूमि पर आधारित कहानी में एक वकील की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की स्क्रिप्ट को ऐतिहासिक तथ्यों और फिक्शन का मिश्रण बताया जा रहा है। खासकर अक्षय कुमार के डायलॉग्स और उनकी परफॉर्मेंस ने दर्शकों को बांधने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

---विज्ञापन---

इस बार अक्षय के साथ आर. माधवन और अनन्या पांडे भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखाई दे रहे हैं। माधवन की दमदार एक्टिंग और अनन्या का बदला हुआ अवतार फिल्म को थोड़ा अलग बनाने में सफल रहे हैं। मगर फिर भी ‘सूर्यवंशी’, ‘रामसेतु’ और ‘स्काई फोर्स’ जैसी फिल्मों के मुकाबले ‘केसरी 2’ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही है। यानी ये फिल्म अब तक अक्षय की इन तीनों फिल्मों को भी पीछे नहीं छोड़ पाई है।

दूसरी फिल्मों से टक्कर बना रही मुश्किल

इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर पहले से ही सनी देओल और सलमान खान की फिल्में चल रही हैं। ऐसे में ‘केसरी 2’ को थिएटर स्पेस और दर्शकों की प्राथमिकताओं से जबरदस्त टक्कर मिल रही है। बावजूद इसके, फिल्म ने अपनी पकड़ बनाई रखी है और वीकेंड पर दर्शकों की संख्या में इज़ाफा साफ तौर पर नजर आया।

फिल्म की मार्केटिंग टीम भी प्रमोशन्स के जरिए दर्शकों का ध्यान खींचने में लगी हुई है। अब उम्मीद की जा रही है कि वीक डेज में भी फिल्म अपनी गति बरकरार रखेगी और वर्ड ऑफ माउथ के ज़रिए बेहतर परफॉर्म कर सकेगी।

क्या ‘केसरी 2’ बनेगी हिट?

अब सबकी निगाहें सोमवार के कलेक्शन पर टिकी हैं। अगर वीकडेज में गिरावट नहीं आती है, तो ‘केसरी 2’ को बॉक्स ऑफिस पर एक स्थिर फिल्म के तौर पर गिना जाएगा। हालांकि, रिकॉर्ड तोड़ने के लिए फिल्म को अभी लंबा सफर तय करना होगा। शुरुआती संकेत सकारात्मक हैं, लेकिन क्या ये फिल्म अक्षय कुमार के सुपरहिट ट्रैक रिकॉर्ड में अगला सुनहरा अध्याय जोड़ पाएगी, ये आने वाला हफ्ता तय करेगा।

यह भी पढ़ें: ‘अनुराग कश्यप का मुंह काला करने वाले को मिलेंगे 1 लाख’, जानिए किसने किया ऐलान?

First published on: Apr 21, 2025 05:59 PM