Aishwarya Rai Abhishek Bacchan Jaya Bachchan: ऐश्वर्या राय की बच्चन परिवार से दूरियां बनाने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार को छोड़कर अलग रह रही हैं। बच्चन परिवार के करीबी ने एक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में इसका खुलासा किया है।
टाइम्स नाउ की एक्सक्लूसिव खबर के मुताबिक, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन अलग हो चुके हैं। इसकी एक वजह सास जया बच्चन से उनकी अनबन बताई जा रही है। इसे लेकर वे दोनों पहले भी कई बार सुर्खियों में रह चुकी हैं। इससे पहले भी कई बार दोनों के बीच रिलेशन खराब होने की अफवाहें उड़ चुकी हैं।
‘द आर्चीज’ के प्रीमियर में आईं नजर
हाल ही जब अमिताभ बच्चन के नाती और श्वेता बच्चन के बेटे अगस्त्य नंदा की फिल्म ‘द आर्चीज’ का प्रीमियर हुआ था तब ऐश्वर्या सास जया बच्चन और ननद श्वेता से कटी-कटी नजर आ रहीं थीं। बताया जा रहा है कि ऐश्वर्या और जया के बीच लंबे समय से बातचीत बंद है। प्रीमियर के दौरान भी सास और ननद ऐश्वर्या को इग्नोर करती नजर आईं थीं। हालांकि इस दौरान ऐश्वर्या अभिषेक बच्चन के कान में कुछ कहती हुई भी दिखाई दीं।
Aishwarya Rai पति से सास जया और ननद श्वेता की चुगली करती दिखी ? वीडियो देख लोग मार रहे हैं ताना #aishwaryaraibachchan #amitabhbachchan #abhishekbachchan #JayaBachchan pic.twitter.com/0bHVdK6GGa
---विज्ञापन---— E24 (@E24bollynews) December 8, 2023
नया वीडियो आया सामने
रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन के 16 साल के रिश्ते का अंत हो गया है। अब ये भी बात सामने आई है कि ऐश्वर्या राय बच्चन अपना ज्यादातर समय अपनी मां के साथ बिताने की कोशिश करती हैं। करीबी सूत्र ने इसका खुलासा किया है।
हालांकि बच्चन परिवार का अब एक नया वीडियो भी सामने आया है। जिसमें अंबानी परिवार धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे में साथ नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या और अभिषेक ने 20 अप्रैल 2007 को शादी की थी। दोनों की एक बच्ची है जिसका नाम आराध्या बच्चन है। आराध्या 2011 में पैदा हुई थीं।
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या ने घर छोड़ा या तोड़ा? जैसी खबरों के बीच बच्चन परिवार ने ये ‘बम’ फोड़ा