Aishwarya Rai Abhishek Bachchan: बॉलीवुड के सबसे चर्चित कपल ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन को हाल ही में साथ स्पॉट किया गया है। जब भी ये जोड़ी साथ दिखती है तो सोशल मीडिया पर गॉसिप्स शुरू हो जाती हैं। वैसे भी बच्चन फैमिली आए दिन खबरों में बनी रहती है। कभी ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते पर सवाल उठते हैं तो कभी ऐश्वर्या और उनके ससुराल वालों को लेकर चटपटी गॉसिप्स सुनने को मिलती हैं।
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन दिखे साथ
हालांकि, अब लम्बे समय से चल रही तलाक की रूमर्स के बीच ऐश्वर्या और अभिषेक फिर साथ दिखाई देने लगे हैं। अब हाल ही में एक बार फिर इस कपल को एक इवेंट में साथ देखा गया। आशुतोष गोवारिकर (Ashutosh Gowariker) के बेटे ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड संग शादी रचाई है और उनकी खुशी में पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था। ऐश्वर्या-अभिषेक भी इस वेडिंग रिसेप्शन का हिस्सा बने थे और अब उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
ऐश्वर्या और अभिषेक ने की ट्विनिंग
इस दौरान ये कपल ट्विनिंग करता हुआ नजर आया। दोनों ने ऑफ व्हाइट कलर के ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए थे। दोनों साथ में बेहद खुश नजर आए। इन दोनों के चेहरों पर बड़ी-सी स्माइल भी नजर आ रही है। Iskcon के एक लीडर को ऐश्वर्या और अभिषेक हाथ जोड़कर ग्रीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब इन्हें साथ देखकर फैंस भी बेहद एक्साइटेड हो गए हैं। दरअसल, अब बेहद कम मौकों पर ये जोड़ी एक-साथ आती है और तलाक की अफवाहों का भी फैंस पर काफी असर पड़ता है।
यह भी पढ़ें: Dipika Kakar देंगी पति को तलाक? Shoaib Ibrahim ने तोड़ी चुप्पी, परिवार को सुनाई न्यूज
कपल को साथ देख खुश हुए फैंस
ऐसे में अब इन दोनों को साथ देखकर सोशल मीडिया यूजर्स राहत भरी सांस ले रहे हैं। हर किसी को इस बात की खुशी है कि बच्चन फैमिली में सब कुछ ठीक है। आपको बता दें, कुछ समय पहले तो ऐसी भी अफवाहें उडी थीं कि अभिषेक पत्नी को धोखा देकर निम्रत कौर को डेट कर रहे हैं। हालांकि, अब ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि उन रूमर्स में कोई दम नहीं था और इस रिश्ते को कोई नहीं हिला सकता।