---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Ahaan Panday से पहले डेब्यू फिल्म से चमका इन 5 एक्टर्स का करियर, लकी साबित हो सकती है ‘सैयारा’

Ahaan Panday Film Saiyaara: अहान पांडे का ‘सैयारा’ से डेब्यू हो गया है। वो भी अपनी पहली फिल्म से वैसे ही सुपरहिट हो सकते हैं, जैसे ऋतिक रोशन और रणवीर सिंह समेत ये 5 बॉलीवुड एक्टर्स हुए थे।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Ishika Jain Updated: Jul 23, 2025 12:28
Ahaan Panday
अहान पांडे का डेब्यू हो गया है। (Photo Credit- Instagram)

Ahaan Panday Film Saiyaara: अहान पांडे की डेब्यू फिल्म ‘सैयारा’ थिएटर्स में आ चुकी है। ये फिल्म और इसके गाने लोगों के बीच छाए हुए हैं। रिलीज से पहले ही फिल्म को लेकर दर्शकों का रिएक्शन सामने आ गया था। अभी ये फिल्म हिट होगी या फ्लॉप? ये तो बाद में पता चलेगा, लेकिन इसकी पूरी उम्मीद है कि ‘सैयारा’ अहान पांडे की किस्मत बदल देगी। जिस तरह से बॉलीवुड के बाकी स्टार्स अपनी पहली ही फिल्म से हिट हुए थे, अहान पांडे भी उसी रास्ते पर चलते हुए नजर आ रहे हैं। चलिए जानते हैं उन 5 सेलेब्स के नाम, जो अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म से सुपरस्टार बन गए थे।

---विज्ञापन---

ऋतिक रोशन

राकेश रोशन के बेटे ऋतिक ने अपनी डेब्यू फिल्म से सभी के दिल चोरी कर लिए थे। ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखे थे। ये फ्लिप सुपरहिट हुई थी और आज भी ये फिल्म कई लोगों की फेवरेट होगी। इस फिल्म को देखकर लगा ही नहीं कि ये उनकी पहली फिल्म है। जबरदस्त एक्टिंग, बेहतरीन लुक्स और कमाल की डांसिंग स्किल्स से ऋतिक रोशन ने साबित कर दिया था कि वो बॉलीवुड पर राज करने के लिए आ रहे हैं।

---विज्ञापन---

सुशांत सिंह राजपूत

सुशांत सिंह राजपूत ने पहले टीवी पर ‘पवित्र रिश्ता’ से लोगों को इम्प्रेस किया और फिर जब बॉलीवुड में एंट्री ली, तो आउटसाइडर होने के बावजूद कामयाबी हासिल कर ली। उन्होंने फिल्म ‘काई पो छे’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। फिल्म की कहानी बेहद सिंपल थी, लेकिन 3 दोस्ती की कहानी ने ऐसी छाप छोड़ी कि आज भले ही सुशांत इस दुनिया में नहीं हैं, फिर भी उनके लिए लोगों का प्यार कम नहीं हुआ है।

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह भी ‘बैंड बाजा बारात’ से सुपरहिट हो गए थे। अनुष्का शर्मा के साथ पहली ही फिल्म से उनकी किस्मत खुल गई थी। रणवीर सिंह और उनकी एक्टिंग को बेहद पसंद किया गया और फिर बेहद ही कम समय में वो बॉलीवुड पर रूल करने लगे। आज रणवीर सिंह पर प्रोड्यूसर्स आंख बंद करके पैसा लगाने के लिए तैयार हैं।

शाहिद कपूर

शाहिद कपूर ने बैकग्राउंड डांसर बनकर भी काम किया है। वो बचपन में टीवी ऐड में भी काम कर चुके थे। हालांकि, जब उन्होंने बतौर एक्टर पहली फिल्म की, तो वो हर लड़की के क्रश बन गए। ‘इश्क विश्क’ में चॉकलेट बॉय बनकर लॉन्च हुए शहीद कपूर पर आज तक फैंस जान छिड़कते हैं।

यह भी पढ़ें: किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी Saiyaara? डेट को लेकर मिला अपडेट

वरुण धवन

वरुण धवन को बॉलीवुड ने एनर्जी का पावर हाउस कहा जाता है। उन्होंने ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था और उनकी पहली फिल्म इतनी बड़ी हिट हुई कि ना सिर्फ वरुण का करियर लाइन पर आ गया, बल्कि फिल्म का सीक्वल भी आया। करण जौहर ने वरुण धवन को ब्रेक देकर इंडस्ट्री को एक चमकता सितारा दिया है।

First published on: Jul 18, 2025 05:35 PM

संबंधित खबरें