---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Allu Arjun के केस में बड़ा अपडेट! Pushpa 2 एक्टर के बाद मिला थिएटर को नोटिस

Allu Arjun Stampede Case: Allu Arjun के केस में एक नया अपडेट सामने आया है। पुष्पा 2 एक्टर के संध्या थिएटर दौरे के बाद हुई भगदड़ के मामले में पुलिस ने थिएटर को भी नोटिस दिया है और कुछ अहम मुद्दों पर सवाल उठाया है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Dec 17, 2024 22:33
Allu Arjun
Allu Arjun

Allu Arjun Stampede Case: संध्या थिएटर मामले में एक नया अपडेट सामने आया है। हैदराबाद सिटी पुलिस ने मंगलवार को संध्या 70mm थिएटर के मैनेजमेंट को एक नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में उनसे कुछ खामियों की डिटेल देते हुए कारण बताने को कहा है। इन खामियों के कारण ही 4 दिसंबर को फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के दौरान वहां भगदड़ मच गई, जिसमें 39 साल की एम रेवती की मौत हो गई और उनका नौ वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। आइए पूरे मामले के बारे में जानते हैं।

10 दिनों में देना होगा जवाब

पुलिस द्वारा दिया गई इस नोटिस में थिएटर मैनेजमेंट से 10 दिनों के भीतर यह बताने को कहा गया है कि घटना के कारण सिनेमा हॉल का लाइसेंस क्यों न रद्द कर दिया जाए? यह नोटिस उसी दिन दिया गया , जब सिटी पुलिस कमिश्नर सी वी आनंद और स्वास्थ्य सचिव क्रिस्टीना जेड चोंगथु ने सिकंदराबाद के अस्पताल में नौ वर्षीय बच्चे से मुलाकात की।

---विज्ञापन---

बच्चे की हालत गंभीर

अस्पताल ने बताया कि लड़का अभी भी  वेंटिलेटर सपोर्ट पर आईसीयू में है। लड़के के न्यूरोलॉजिकल फंक्शन प्रभावित हुए हैं और इसके दिमाग को बहुत नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण वह कोमा में आता-जाता रहता है। कमिश्नर ने कहा कि सरकार उसके इलाज का सारा खर्च वहन करेगी। लड़के को पूरी तरह ठीक होने में लंबा समय लगेगा। पुलिस के मुताबिक संध्या थिएटर में भगदड़ उस समय मची जब हजारों फैन्स तेलुगु फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए थिएटर के गेट की ओर बढ़े, जो अपनी फिल्म पुष्पा 2 के प्रीमियर के लिए वहां पहुंचे थे।

थिएटर से मांगी सफाई

संध्या थिएटर मैनेजमेंट को भेजे गए पुलिस नोटिस में कहा गया है कि थिएटर गंभीर खामियां थीं। यहां तक कि थिएटर ने पुलिस को यह नहीं बताना था कि अर्जुन और अन्य कलाकार 4 दिसंबर की रात को वहां पहुंचने वाले थे। नोटिस में यह कहा गया है कि अर्जुन के आने के बाद मची अफरा-तफरी के दौरान बड़ी संख्या में लोग थिएटर की निचली बालकनी में घुस आए और इसी वजह से भगदड़ मची। इसके कारण रेवती की मौत हो गई और उसका बेटा घायल हो गया।

नोटिस में थिएटर में एंट्री और एग्जिट के लिए सही सिंबल की कमी बताई गई है। इसमें यह भी आरोप लगाया गया कि मैनेजमेंट ने थिएटर के बाहर अवैध रूप से और बिना अनुमति के बड़े फ्लेक्स बोर्ड लगाकर फैन की भीड़ को बढ़ावा दिया।

यह भी पढ़ें – Allu Arjun फिर हो सकते हैं अरेस्ट! क्या है वजह? जो फिर से Pushpa पर कानूनी शिकंजा

First published on: Dec 17, 2024 10:33 PM

संबंधित खबरें