---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

7 साल की उम्र में टैक्स पेयर बन गए थे आदित्य नारायण, 52 एपिसोड से कमाए थे 8 लाख, आ गया था इगो

बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे और होस्ट आदित्य नारायण ने बताया किया कि 2007 में 18 साल की उम्र में उन्होंने टीवी रियलिटी शो 'सा रे गा मा पा चैलेंज' में बतौर होस्ट नजर आए थे और इसके लिए उन्हें हर एपिसोड के 7500 रुपये मिले थे.

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Rahul Yadav Updated: Sep 26, 2025 11:29
Aditya Narayan, Aditya Narayan became a taxpayer at the age of 7, Aditya Narayan Earned 8 lakh for 52 Episode
आदित्य नारायण. (Photo- Aditya Narayan/Insta)

बॉलीवुड सिंगर उदित नारायण के बेटे और टीवी होस्ट अदित्य नारायण छोटी उम्र से ही मनोरंजन जगत में काम कर रहे हैं. पिता के जैसे ही वह इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत गायिकी से की थी. हालांकि, इससे पहले वह बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में कदम रख चुके थे. उनकी पहली फिल्म साल 1997 में आई ‘परदेस’ थी. वह फेमस इंडियन म्यूजिक ग्रुप ‘लिटिल वंडर्स ट्रूप’ का हिस्सा भी रह चुके हैं. छोटी उम्र में करियर शुरू करने की वजह से वह छोटी उम्र में टैक्स पेयर भी बन गए थे. उन्होंने 7 साल की उम्र में पहली बार टैक्स चुकाया था.

दरअसल, आदित्य नारायण हाल ही मं भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के यूट्यूब चैनल भारती टीवी पर पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने बातचीत में अपने करियर के टर्निंग प्वॉइंट और पहली बार टैक्स पे करने के बारे में बताया. एक्टर-सिंगर ने बताया कि उन्हें साल 2007 में टीवी रियलिटी शो ‘सा रे गा मा पा चैलेंज’ से बतौर होस्ट बड़ा ब्रेक मिला था.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘ऐसे मर्द के लिए तो…’, हॉलीवुड के इस एक्टर की दीवानी हैं अमीषा पटेल, कर सकती हैं वन नाइट स्टैंड

एक एपिसोड के लिए मिले थे 7500 रुपये

आदित्य बताते हैं, ‘इस शो के लिए मेरा तीन राउंड ऑडिशन देने के बाद सेलेक्शन हुआ था. मुझे इस शो के लिए 7500 रुपये प्रति एपिसोड ऑफर किए गए थे. मैं दो एपिसोड शूट करता और 15000 रुपये कमा लेता था. मैं इतने पैसे देखकर थोड़ा क्रेजी सा हो गया था. मैं अपने पिता के साथ रहता था तो मेरे कोई खर्चे नहीं थे. अचानक से मैंने 75000 रुपये महीने भर में ही उड़ा दिए. वह एक महीने में करीब 5-6 एपिसोड कर लेते थे.’

---विज्ञापन---

आदित्य नारायण में आ गया था इगो

आदित्य नारायण आगे बताते हैं कि कम उम्र में ज्यादा पैसे कमा लेने और फेम मिल जाने की वजह से उनके अंदर थोड़ा सा इगो आ गया था. वह बताते हैं, ‘मेरा एटिट्यूड थोड़ा चेंज हो गया था. मैं सिर्फ 18 साल का था और ज्यादा पैसे कमा लिए थे. मैंने करीब 52 एपिसोड कर लिए थे और इससे 8 लाख रुपये एक सीजन से बना लिए थे.’ इस पर भारती सिंह उन्हें चिढ़ाती हैं और कहती हैं, ‘अब आप उस राशि के लिए एक भी एपिसोड नहीं करेंगे.’ आदित्य आगे बताते हैं, ‘मैंने कभी भी पैसे नहीं बचाए लेकिन दूसरे सीजन में एक एपिसोड के लिए मेरी फीस 25 हजार से ज्यादा हो गई. तब मुझे मनी सेविंग का एहसास हुआ. इस दौरान मेरे और पापा के बीच काफी कंपटीशन हुआ.’

यह भी पढ़ें: पवन कल्याण की ‘ओजी’ ने ‘कूली’ को चटाई धूल, बनी 2025 की सबसे बड़ी ओपनर

7 साल की उम्र में चुकाया था पहला टैक्स

आदित्य नारायण ने बताया कि उन्होंने अपना पहला टैक्स कब पे किया था. वह बताते हैं कि उन्होंने महज 7 साल की उम्र में अपना पहला टैक्स चुकाया था. एक्टर कहते हैं, ‘मुझे याद नहीं कि मेरे पास पैन कार्ड था या नहीं. लेकिन, मुझे याद है कि मैंने टैक्स चुकाया था.’

इस फिल्म के लिए आदित्य को मिले थे सबसे ज्यादा पैसे

इतना ही नहीं, इस बातचीत में आदित्य ने बताया कि उन्हें बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कब सबसे ज्यादा पैसे मिले थे. वह बताते हैं, ‘मुझे सबसे ज्यादा पैसे प्यार किसी से होता है (1998) के लिए सबसे ज्यादा पैसे मिले थे. इसके लिए टिप्स ने मुझे 3.5 लाख रुपये दिए थे. ये 1996-97 की बात है. उस समय के लिहाज से ये रकम काफी ज्यादा थी. उस पैसे से मेरे पैरेंट्स ने येलो जेन कार खरीदी थी.’

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 50 मिनट की वो फिल्म, जिसमें 31 साल की हसीना ने लगाया ग्लैमर का तड़का, सुपरस्टार संग काम करके भी हुईं निराश

First published on: Sep 26, 2025 11:29 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.