हिंदी न्यूज़/एंटरटेनमेंट/अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ का इश्क कैसा चढ़ा परवान? दिलचस्प है फिल्म इंडस्ट्री की ये लव स्टोरी
एंटरटेनमेंट
अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ का इश्क कैसा चढ़ा परवान? दिलचस्प है फिल्म इंडस्ट्री की ये लव स्टोरी
Aditi Rao Hydari Birthday: अदिति राव हैदरी कल यानी 28 अक्टूबर को अपना 47वां जन्मदिन मना रही हैं. एक्ट्रेस की प्रोफेशनल लाइफ जितनी दिलचस्प रही है उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी रही. चलिए अदिति की लव स्टोरी के बारे में डिटेल में जानते हैं.
दिलचस्प है अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की लवस्टोरी
Share :
Aditi Rao Hydari Birthday: अदिति राव हैदरी फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने अपने लुक्स और अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई है. संजय लीला भंसाली की 'हीरामंडी' वेब सीरीज में 'बिब्बोजान' बनकर छाने वाली अदिति राव हैदरी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी हिट रही है उतनी ही उनकी रियल लाइफ स्टोरी भी रही है. साल 2023 में एक्टर सिद्धार्थ संग शादी के बंधन में बंधकर दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी. कल यानी 28 अक्टूबर को एक्ट्रेस अपना 47वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. चलिए इस खास मौके पर एक्ट्रेस की लव लाइफ के बारे में जानते हैं. सिद्धार्थ संग एक्ट्रेस की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है.
हिंदी फिल्मों में कैसे मिली पहचान?
अदिति राव हैदरी ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म 'प्रजापति' से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और वो साल 2006 में रिलीज हुई 'दिल्ली 6' में नजर आईं. साल 2011 में आई 'ये साली जिंदगी' में काम करने के बाद एक्ट्रेस को हिंदी सिनेमा में पहचान मिली. इसी साल वो रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' फिल्म में भी नजर आई थीं. इसके बाद से एक्ट्रेस को लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में रोल मिलना शुरू हुआ. वहीं एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई.
सिद्धार्थ संग अदिति राव हैदरी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. दोनों की मुलाकात 'महा समुद्रम' फिल्म के सेट पर हुई थी. ये ही फिल्म थी जिसने दोनों की लाइफ को खुशी से भर दिया. इस फिल्म के सेट पर दोनों को प्यार हुआ और इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने रिवील किया था कि फिल्म के सेट पर अदिति को देखते ही उन्हें प्यार हो गया था और इसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि वो अदिति के बिना एक पल भी नहीं रह सकते हैं.
अदिति और सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया था, यहां तक कि उन्होंने किसी को भनक भी नहीं लगने दी थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद साल 2023 में दोनों ने सगाई की और अपने रिश्ते को पब्लिक किया. इसके साथ ही 16 सितंबर साल 2024 को दोनों ने साउथ रिति रिवाजों के साथ शादी कर ली. बता दें अदिति की सिद्धार्थ से दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी, जो ज्यादा चल नहीं पाई और दोनों ने तलाक ले लिया था.
Aditi Rao Hydari Birthday: अदिति राव हैदरी फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेस में से एक हैं जिन्होंने अपने लुक्स और अपनी एक्टिंग से ऑडियंस के दिलों में जगह बनाई है. संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ वेब सीरीज में ‘बिब्बोजान’ बनकर छाने वाली अदिति राव हैदरी की प्रोफेशनल लाइफ जितनी हिट रही है उतनी ही उनकी रियल लाइफ स्टोरी भी रही है. साल 2023 में एक्टर सिद्धार्थ संग शादी के बंधन में बंधकर दोनों ने अपने रिश्ते पर मुहर लगाई थी. कल यानी 28 अक्टूबर को एक्ट्रेस अपना 47वां जन्मदिन मनाने जा रही हैं. चलिए इस खास मौके पर एक्ट्रेस की लव लाइफ के बारे में जानते हैं. सिद्धार्थ संग एक्ट्रेस की लव लाइफ काफी दिलचस्प रही है.
हिंदी फिल्मों में कैसे मिली पहचान?
अदिति राव हैदरी ने अपने करियर की शुरुआत मलयालम फिल्म ‘प्रजापति’ से की थी. इसके बाद एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और वो साल 2006 में रिलीज हुई ‘दिल्ली 6’ में नजर आईं. साल 2011 में आई ‘ये साली जिंदगी’ में काम करने के बाद एक्ट्रेस को हिंदी सिनेमा में पहचान मिली. इसी साल वो रणबीर कपूर की ‘रॉकस्टार’ फिल्म में भी नजर आई थीं. इसके बाद से एक्ट्रेस को लीड एक्ट्रेस के तौर पर फिल्म इंडस्ट्री में रोल मिलना शुरू हुआ. वहीं एक्ट्रेस ने हिंदी सिनेमा के साथ-साथ साउथ सिनेमा में भी अपनी पहचान बनाई.
सिद्धार्थ संग अदिति राव हैदरी की लव स्टोरी काफी दिलचस्प रही है. दोनों की मुलाकात ‘महा समुद्रम’ फिल्म के सेट पर हुई थी. ये ही फिल्म थी जिसने दोनों की लाइफ को खुशी से भर दिया. इस फिल्म के सेट पर दोनों को प्यार हुआ और इसके बाद दोनों रिलेशनशिप में आ गए. द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में सिद्धार्थ ने रिवील किया था कि फिल्म के सेट पर अदिति को देखते ही उन्हें प्यार हो गया था और इसके बाद उन्हें महसूस हुआ कि वो अदिति के बिना एक पल भी नहीं रह सकते हैं.
अदिति और सिद्धार्थ ने अपने रिश्ते को पब्लिक नहीं किया था, यहां तक कि उन्होंने किसी को भनक भी नहीं लगने दी थी कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इसके बाद साल 2023 में दोनों ने सगाई की और अपने रिश्ते को पब्लिक किया. इसके साथ ही 16 सितंबर साल 2024 को दोनों ने साउथ रिति रिवाजों के साथ शादी कर ली. बता दें अदिति की सिद्धार्थ से दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी सत्यदीप मिश्रा से हुई थी, जो ज्यादा चल नहीं पाई और दोनों ने तलाक ले लिया था.