Adipurush Motion Poster-Teaser Out: साउथ सिनेमा के सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) आने वाली है, जिसको लेकर फैंस बहुत एक्साइटेड हैं और बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं।
इस बीच मेकर्स ने सीता नवमी के मौके पर फिल्म का नया मोशन पोस्टर और ऑडियो टीजर रिलीज किया है, जिसमें कृति सेनन सीता के किरदार में नजर आ रही है। फिल्म आदिपुरुष का ये नया मोशन पोस्टर और टीजर बहुत शानदार है और फैंस को बहुत पसंद भी आ रहा है।
जानकी के अवतार दिखीं कृति सेनन
एक्ट्रेस कृति सेनन ने अपने इंस्टाग्राम पर ‘आदिपुरुष’ से अपने जानकी के अवतार को शेयर किया है, जिसमें उनकी आंखों से आंसू बहते हुए दिख रहे हैं। वहीं, इस नए मोशन पोस्टर के लास्ट में भगवान राम के अवतार में प्रभास भी दिख रहे हैं। इसके साथ ही इस नए मोशन पोस्टर के बैकग्राउंड में ‘राम सिया राम’ की मंत्र मुग्ध कर देने वाली धुन भी बज रही है।
https://www.instagram.com/p/CrmnY-8ryDt/
कृति सेनन ने लिखा- सीता राम चरित अति पावन
एक्ट्रेस कृति सेनन ने इसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि- सीता राम चरित अति पावन’। वहीं, इस नए मोशन पोस्टर पर फैंस भी जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा है कि- “ कृति का अब तक का सबसे अच्छा लुक।” वहीं एक और अन्य यूजर ने लिखा है कि- “ वह सभी में अकेली हैं, जो अपने रोल में इतनी रियल लग रही हैं।”
https://www.instagram.com/p/CrmpdpTro0d/
फैंस जमकर कर रहे तारीफ
वहीं, एक और यूजर ने लिखा है कि- “बाहुबली का रिकॉर्ड डेंजर में है आदिपुरुष ब्लॉकबस्टर है।” साथ ही फैंस जानकी बनी कृति के लुक को भी खूब पसंद कर रहे हैं। पोस्टर में वो माथे पर बिंदी, मांग में सिंदूर लगाए जानकी के अवतार में दिख रही हैं और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
https://www.instagram.com/p/CrmotoLrwdV/
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि ओम राउत फिल्म ‘आदिपुरुष’ का डायरेक्शन कर रहे हैं। वहीं इस फिल्म में प्रभास, कृति सेनन, सनी सिंह, सैफ अली खान सहित कई कलाकार अहम रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म का लोगों को बहुत बेसब्री से इंतजार है और ये फिल्म बहुत जल्द 16 जून 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।