---विज्ञापन---

ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी के मामले में अभिनेत्री नोरा फतेही को समन

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही को समन जारी किया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) शाखा ने उन्हें कल सुबह 11 बजे जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है। इससे पहले आज […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Sep 15, 2022 12:12
Share :

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा फतेही को समन जारी किया है। दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) शाखा ने उन्हें कल सुबह 11 बजे जांच में शामिल होने के लिए तलब किया है। इससे पहले आज दिन में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज से इस मामले में आठ घंटे पूछताछ की गई। सूत्रों की मानें तो पुलिस सुकेश चंद्रशेखर से उनकी दोस्ती और उनके साथ किए काम के बारे में सवाल करेगी।

अभी पढ़ें Shahrukh Khan: बेटे की तस्वीर पर शाहरुख खान ने लुटाया प्यार, कहा- ‘मुझ पर गया है’

---विज्ञापन---

 

पुलिस के अनुसार इस मामले से जुड़ी पिंकी ईरानी कल ईओडब्ल्यू के ऑफिस जाएंगी। ऐसे में नोरा फतेही को भी समन किया गया है। दोनों से मामले में पूछताछ की जाएगी। दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी क्राइम रविंद्र यादव के मुताबिक इस मामले में नोरा फतेही और जैकलीन फर्नांडीज का कोई सीधा कनेक्शन नहीं है।

बता दें कि दिल्ली पुलिस ने कथित तौर पर ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के रंगदारी मामले में जांच में शामिल होने के लिए उन्हें तलब किया था। गौरतलब है कि इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने अपने चार्जशीट में जैकलीन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में नामजद किया है जिसमें सुकेश शामिल है।

अभी पढ़ें 46 की उम्र में Ameesha Patel ने फ्लॉन्ट की बिकिनी बॉडी, स्मोकिंग हॉट वीडियो से बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा

 

ईडी की चार्जशीट में कहा गया है कि जैकलीन को सुकेश के आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बारे में पता था। फिर भी उसने अपने आपराधिक अतीत को नजरअंदाज करना चुना और इसके बावजूद वह उसके साथ वित्तीय लेनदेन में शामिल हो गई। अब इस मामले में जांच की आंच नोरा फतेही तक भी पहुंच गई है।

अभी पढ़ें – मनोरंजन  से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें 

Click Here – News 24 APP अभी download करें

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

Edited By

Manish Shukla

First published on: Sep 14, 2022 09:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें