Actors Left TV Shows in 2024: साल 2024 में कई सेलेब्स ने टीवी को अलविदा कहा है। ऐसे में जाहिर है कि फैंस अपने चहेते स्टार्स के टीवी छोड़ने पर मायूस हुए, लेकिन अब सवाल ये भी है कि इस साल किन-किन लोगों ने टीवी को टाटा-बॉय-बॉय किया और अब वो क्या कर रहे हैं? आइए जानते हैं कि आपके चहेते सितारे कहां बीजी हैं?
किन-किन लोगों ने छोटे पर्दे को कहा अलविदा?
- सुधांशु पांड़े
- निधि शाह
- गौरव खन्ना
- मुस्कान बामने
- निशी सक्सेना
- श्रद्धा आर्या
क्या कर रहे स्टार्स?
सुधांशु पांड़े
सुधांशु पांड़े टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं। सुधांशु ने हाल ही में अपने शो को अलविदा कहा है। एक्टर के शो छोड़ने से उनके फैंस भी खूब मायूस हुए, लेकिन उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। हालांकि अगर इसके पीछे की वजह पर बात करें तो काम से ब्रेक लेने के लिए उन्होंने शो को अलविदा कहा।
View this post on Instagram
---विज्ञापन---
निधि शाह
टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में किंजल का रोल अदा करने वाली निधि शाह ने शो को अलविदा कह दिया है। शो में लीप के बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है।
View this post on Instagram
गौरव खन्ना
गौरव खन्ना भी टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें भी टीवी के फेमस शो ‘अनुपमा’ में देखा जाता है। शो में गौरव लीड रोल में थे, लेकिन अब उन्होंने भी शो को छोड़ दिया है। दरअसल, मेकर्स ने शो से अनुज का रोल ही हटा दिया है। ऐसे में गौरव ने शो छोड़ दिया।
View this post on Instagram
मुस्कान बामने
मुस्कान बामने को भी शो में लीप के बाद मां का रोल दिया जा रहा था और इसलिए उन्होंने भी शो को छोड़ने का फैसला किया। अब वो शो में नजर नहीं आ रही हैं।
View this post on Instagram
निशी सक्सेना
टीवी शो अनुपमा को निशी सक्सेना ने भी अलविदा कह दिया है। निशी सक्सेना ने ब्रेक पर जाने के लिए शो को छोड़ा है क्योंकि वो ब्रेक पर जाना चाहती थी। इसलिए उन्होंने शो को अलविदा कह दिया।
View this post on Instagram
श्रद्धा आर्या
टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्या’ से श्रद्धा आर्या ने भी अलविदा कह दिया है। जी हां, श्रद्धा आर्या ने हाल ही में दो बच्चों को जन्म दिया है। ऐसे में उन्होंने काम से ब्रेक लिया है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें- Vanvaas को देखने की क्या वजह? चैलेंज या प्यार… पढ़ें रिव्यू