---विज्ञापन---

इन स्टार्स ने 2024 में TV को कहा अलविदा, सेलेब्स ने क्यों छोड़ी एक्टिंग?

Actors Left TV Shows in 2024: साल 2024 में छोटे पर्दे से कई सितारों ने अलविदा कहा है। इस लिस्ट में टीवी के पॉपुलर शोज के स्टार्स शामिल हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर किन-किन लोगों ने 2024 में टीवी छोड़ा। आइए जानते हैं...

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Dec 20, 2024 20:09
Share :
Actors Left TV Shows in 2024
Actors Left TV Shows in 2024

Actors Left TV Shows in 2024: साल 2024 में कई सेलेब्स ने टीवी को अलविदा कहा है। ऐसे में जाहिर है कि फैंस अपने चहेते स्टार्स के टीवी छोड़ने पर मायूस हुए, लेकिन अब सवाल ये भी है कि इस साल किन-किन लोगों ने टीवी को टाटा-बॉय-बॉय किया और अब वो क्या कर रहे हैं? आइए जानते हैं कि आपके चहेते सितारे कहां बीजी हैं?

किन-किन लोगों ने छोटे पर्दे को कहा अलविदा?

  • सुधांशु पांड़े
  • निधि शाह
  • गौरव खन्ना
  • मुस्कान बामने
  • निशी सक्सेना
  • श्रद्धा आर्या

क्या कर रहे स्टार्स?

सुधांशु पांड़े

सुधांशु पांड़े टीवी के पॉपुलर एक्टर में से एक हैं। सुधांशु ने हाल ही में अपने शो को अलविदा कहा है। एक्टर के शो छोड़ने से उनके फैंस भी खूब मायूस हुए, लेकिन उन्होंने शो को अलविदा कह दिया। हालांकि अगर इसके पीछे की वजह पर बात करें तो काम से ब्रेक लेने के लिए उन्होंने शो को अलविदा कहा।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

निधि शाह

टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में किंजल का रोल अदा करने वाली निधि शाह ने शो को अलविदा कह दिया है। शो में लीप के बाद उन्होंने शो छोड़ने का फैसला किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nidhi Shah (@nidz_20)

गौरव खन्ना

गौरव खन्ना भी टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। उन्हें भी टीवी के फेमस शो ‘अनुपमा’ में देखा जाता है। शो में गौरव लीड रोल में थे, लेकिन अब उन्होंने भी शो को छोड़ दिया है। दरअसल, मेकर्स ने शो से अनुज का रोल ही हटा दिया है। ऐसे में गौरव ने शो छोड़ दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Gaurav Khanna☆ (@gauravian_forever)

मुस्कान बामने

मुस्कान बामने को भी शो में लीप के बाद मां का रोल दिया जा रहा था और इसलिए उन्होंने भी शो को छोड़ने का फैसला किया। अब वो शो में नजर नहीं आ रही हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Muskan Bamne (@muskanbamne)

निशी सक्सेना

टीवी शो अनुपमा को निशी सक्सेना ने भी अलविदा कह दिया है। निशी सक्सेना ने ब्रेक पर जाने के लिए शो को छोड़ा है क्योंकि वो ब्रेक पर जाना चाहती थी। इसलिए उन्होंने शो को अलविदा कह दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nishi Saxena (@nishisaxenaa)

श्रद्धा आर्या

टीवी के पॉपुलर शो ‘कुंडली भाग्या’ से श्रद्धा आर्या ने भी अलविदा कह दिया है। जी हां, श्रद्धा आर्या ने हाल ही में दो बच्चों को जन्म दिया है। ऐसे में उन्होंने काम से ब्रेक लिया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shraddha Arya (@sarya12)

यह भी पढ़ें- Vanvaas को देखने की क्या वजह? चैलेंज या प्यार… पढ़ें रिव्यू

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Dec 20, 2024 06:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें