---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Khatron Ke Khiladi 15 में JioHotstar के नए शो का होस्ट! लिस्ट में कौन-कौन कन्फर्म?

Khatron ke Khiladi 15 Confirmed Contestants List: कलर्स के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' के लिए इन दिनों कास्टिंग की जा रही है। अब तक कई कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुका है, चलिए आपको बताते हैं आखिर कौन सा नया नाम अब संभावित लिस्ट में जुड़ गया है।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Mar 3, 2025 08:46
Khatron ke Khiladi 15 Confirmed Contestants List
Khatron ke Khiladi 15 Confirmed Contestants List

Khatron ke Khiladi 15 Confirmed Contestants List: कलर्स टीवी के रिएलिटी शो ‘खतरों के खिलाड़ी 15’ के लिए इन दिनों कास्टिंग की जा रही है। रोहित शेट्टी के इस शो के लिए अब तक कई कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुका है। इस शो के लिए करीब 9 से 10 संभावित कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आया था, जिसके बाद अब लिस्ट में एक और नाम जुड़ गया है जिसे मेकर्स ने शो के लिए अप्रोच किया है। आखिर कौन है ये बिग बॉस का रनर अप जिसे अब शो पर बुलाया जा रहा है।

अभिषेक मल्हान का नाम आया सामने 

रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रिएलिटी शो के लिए बिग बॉस ओटीटी 2 के रनर अप रहे अभिषेक मल्हान का नाम अब सामने आ रहा है। जी हां, सही सुना आपने मेकर्स ने फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हान को शो के लिए अप्रोच किया है जिन्हें भारी रकम ऑफर की गई है। बिग बॉस ओटीटी 2 के बाद से अभिषेक लगातार कलर्स के किसी ना किसी शो पर गेस्ट अपिएरेंस के तौर पर नजर आ रहे हैं लेकिन अब उन्हें खतरों के खेलने का ऑफर दिया गया है।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by Bigg Boss Khabri (@biggboss.tazakhabar)

फिलहाल अभिषेक की तरफ से इस पर कोई रिएक्शन नहीं आया है। ना ही अभी तक उनका नाम कन्फर्म हुआ है। अब देखना ये होगा कि क्या अभिषेक वाकई इस शो को करने के लिए हां करेंगे। अगर ऐसा हुआ तो उनके फैंस के लिए ये काफी एक्साइटेड न्यूज होगी।

अब तक किस-किसका नाम?

गौरतलब है कि अब तक इस शो को करने के लिए बिग बॉस तक के पेज पर कई कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ चुका है। इस शो के लिए जो संभावित कंटेस्टेंट्स की लिस्ट है उनमें एल्विश यादव से लेकर दिग्विजय राठी का नाम शामिल है। इसके अलावा बिग बॉस 18 के ही कंटेस्टेंट रहे अविनाश मिश्रा का नाम भी शो के लिए कन्फर्म माना जा रहा है।

शो के लिए जिन सेलेब्स को अप्रोच किया गया है उनमें ईशा सिंह, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और भविका शर्मा का नाम भी शामिल है।

यह भी पढ़ें: Oscars 2025 Full Winners List: 97वें ऑस्कर अवॉर्ड में विनर्स की पूरी लिस्ट

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Mar 03, 2025 08:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें