---विज्ञापन---

Ghoomer Trailer: ‘बाएं हाथ का खेल’ है ‘घूमर’, फिल्म का ट्रेलर आउट

Ghoomer Trailer: इन दिनों फैंस को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अपकमिंग फिल्म ‘घूमर’ का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है। ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन और […]

Edited By : Nancy Tomar | Updated: Aug 4, 2023 14:25
Share :
Ghoomer Trailer
Ghoomer Trailer

Ghoomer Trailer: इन दिनों फैंस को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की अपकमिंग फिल्म ‘घूमर’ का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अब फिल्म का ट्रेलर भी जारी कर दिया गया है।

ट्रेलर को देखने के बाद फैंस में फिल्म के लिए एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है। वहीं, फिल्म के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन और सैयामी खेर का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें- कैंसर के बाद अब छवि मित्तल को हुई ये नई बीमारी, एक्ट्रेस ने पोस्ट कर कहा- ‘यह भी गुजर जाएगा’

Ghoomer Trailer रिलीज

फिल्म ‘घूमर’ के ट्रेलर को अभिषेक बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। ट्रेलर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है कि बाएं हाथ का खेल। ट्रेलर में इमोशन, ड्रामा का ऐसा घोल देखने को मिल रहा है, जो फिल्मी फैंस को इंप्रेस करने के लिए कॉफी है। साथ ही इसमें अभिषेक बच्चन के साथ सैयमी खेर (Saiyami Kher) की जोड़ी तो खूब जम ही रही है। फैंस को फिल्म का ट्रेलर पसंद आ रहा है और सभी इस पर अपना रिएक्शन दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर की बात करें तो इसकी शुरुआत खचाखच भरे स्टेडियम से होती है। जहां इंडियन वुमेन टीम के प्लेयर्स मैदान में उतरते दिखाई देते हैं। वहीं, ट्रेलर के बैकग्राउड में आवाज आती है कि क्या कोई एक हाथ से देश के लिए खेल सकता है। फिर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan Movie) की झलक दिखती है, जो कहते हैं ‘नहीं’।

कहानी में ट्विस्ट

बिखरे बाल, दाढ़ी से झांकती सफेदी, आंखों के नीचे बड़े घेरों के साथ अभिषेक बच्चन कहते हैं कि ये लाइफ लॉजिक का खेल नहीं है, मैजिक का खेल है। फिर सैयमी खेर की एंट्री धमाके के साथ होती है और सफेद क्रिकेट यूनिफॉर्म पहने सैयमी एक बंद कमरे के दरवाजे को धकेलती हैं और यहीं से आता है कहानी में ट्विस्ट, जिसे जानने के लिए फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बता दें कि इस फिल्म को आर बालकी निर्देशित कर रहे हैं। साथ ही फिल्म घूमर (Ghoomer Release Date) 18 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म में इमोशन्स के साथ-साथ ड्रामा का भी जबरदस्त मिक्सचर देखने को मिलेगा। वहां, फैंस को अब फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार है।

HISTORY

Edited By

Nancy Tomar

First published on: Aug 04, 2023 02:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें