Monday, June 5, 2023
- विज्ञापन -

Latest Posts

Laal Singh Chaddha के बॉयकॉट पर बोले आमिर खान, कहा- ‘अगर फिल्म नहीं देखनी तो…

आमिर खान ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के बॉयकॉट पर चुप्पी तोड़ी है। साथ ही बड़ा बयान देते नजर आए हैं।

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ (Laal Singh Chaddha) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म रक्षाबंधन के मौके पर यानी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही हैं। जहां आमिर के फैन मूवी रिलीज के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। तो वहीं, तमाम लोग इसके बॉयकॉट (#boycottLaal Singh Chaddha) की मांग करते देखे जा चुके हैं। इसी बॉयकॉट ट्रेंड पर अब आमिर ने चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है।

आमिर खान के लेटेस्ट वायरल वीडियो (Aamir Khan Viral Video) को बॉलीवुड के मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर विरल भयानी ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है। इस क्लिप में आमिर, ‘लाल सिंह चड्ढा’ को बॉयकॉट किए जाने की मांग पर अपना रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। आमिर कहते हैं,’अगर मैंने किसी का दिल दुखाया है किसी चीज से तो…मुझे उस बात का दुख है। मैं किसी का दिल नहीं दुखाना चाहता हूं।’

आमिर खान आगे कहते हैं,’जिन-जिन को फिल्म नहीं देखनी, उनके डिसीजन की मैं इज्जत करूंगा। मैं और क्या कह सकता हूं…लेकिन मैं चाहता हूं कि ज्यादा से ज्यादा लोग ये फिल्म देखें।’ आमिर का वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है और लोग इसपर ताबड़तोड़ रिएक्शन दे रहे हैं।

आमिर के बयान पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है,’हम अभी भी बॉयकॉट करेंगे।’ दूसरे ने लिखा,’अब कुछ नहीं हो सकता।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं,’मुझे इनकी एक्टिंग बहुत पसंद है, मैं फिल्म जरूर देखूंगा।’ जानकारी के लिए आपको बता दें कि हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमेक ये फिल्म 11 अगस्त को थिएटर्स में दस्तक देगी। इस फिल्म में आमिर खान के साथ करीना कपूर (Kareena Kapoor), मोना सिंह (Mona Singh) नजर आएंगी।

देश और दुनिया की ताज़ा खबरें सबसे पहले न्यूज़ 24 पर फॉलो करें न्यूज़ 24 को और डाउनलोड करे - न्यूज़ 24 की एंड्राइड एप्लिकेशन. फॉलो करें न्यूज़ 24 को फेसबुक, टेलीग्राम, गूगल न्यूज़.

Latest Posts

- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -
- विज्ञापन -