---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

8 एपिसोड की इस सीरीज में हॉरर-सस्पेंस का ओवरडोज, रोंगटे खड़ी कर देगी कहानी, नहीं आएगी नींद!

ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर एक ऐसी सीरीज है जो जल्द ही अपनी खौफनाक कहानी के साथ दस्तक देने वाली है। 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में सस्पेंस-हॉरर का ओवरडोज देखने को मिलेगा।

Author Edited By : Himanshu Soni Updated: Apr 14, 2025 17:02
Horror-Suspense Web Series
Horror-Suspense Web Series

ओटीटी की दुनिया में थ्रिल और हॉरर कंटेंट की डिमांड हमेशा हाई रहती है। दर्शक अब ऐसे कंटेंट की तलाश में रहते हैं जो सिर्फ डराए नहीं, बल्कि दिमाग पर छा जाए। इसी कड़ी में एक नई वेब सीरीज ‘खौफ’ सुर्खियों में है, जो अपनी सस्पेंस भरी कहानी और सायकॉलॉजिकल थ्रिल से सबको चौंकाने वाली है। इस सीरीज का ट्रेलर आते ही दर्शकों में बेचैनी बढ़ गई है और हर कोई जानना चाहता है कि आखिर इस सीरीज में ऐसा क्या है जो इसे बाकी हॉरर कंटेंट से अलग बनाता है।

‘खौफ’ की कहानी

ये कहानी शुरू होती है एक युवती ‘मधु’ से, जो अपने अतीत से भागती हुई एक नए शहर में स्थित गर्ल्स हॉस्टल में रहने आती है। शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है लेकिन कुछ दिनों बाद हॉस्टल के कोनों से अजीबोगरीब घटनाएं सामने आने लगती हैं। धीरे-धीरे मधु को एहसास होता है कि वो जगह सिर्फ छत और दीवारों से नहीं बनी है, बल्कि वहां कुछ ऐसा भी है जिसे देखा नहीं जा सकता, लेकिन महसूस जरूर किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

ये हॉस्टल जितना शांत बाहर से दिखता है, अंदर से उतना ही रहस्यमयी और डरावना है। वहां की बाकी लड़कियां भी मधु को उस जगह से दूर रहने की सलाह देती हैं, लेकिन खुद ही किसी अनदेखे डर की कैद में होती हैं।

---विज्ञापन---

एक तांत्रिक की एंट्री से नया मोड़

मधु की हालत बिगड़ने लगती है और तभी एक तांत्रिक की एंट्री होती है, जो दावा करता है कि वो इस डरावने चक्रव्यूह से उसे निकाल सकता है। मगर चीजें उतनी आसान नहीं होतीं। इस सीरीज की खासियत है कि ये सिर्फ आत्माओं और भूतों तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें मानसिक भ्रम और डर का भी गहरा चित्रण है। ये कहानी दर्शकों को एक ऐसी यात्रा पर ले जाती है, जहां हर मोड़ पर अनसुलझे राज़ और चौंकाने वाले खुलासे होते हैं।

स्टार कास्ट और रिलीज डेट

इस सीरीज में मोनिका पंवार मुख्य भूमिका में हैं और उनके साथ नजर आएंगे रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे बेहतरीन कलाकार। निर्देशन किया है पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन ने, जबकि लेखन और निर्माण की जिम्मेदारी स्मिता सिंह ने संभाली है। ‘खौफ’ के 8 एपिसोड्स 18 अप्रैल से प्राइम वीडियो पर भारत समेत 240 देशों में स्ट्रीम होंगे।

क्या ‘खौफ’ देखने की हिम्मत है?

‘खौफ’ सिर्फ एक हॉरर सीरीज नहीं, ये एक अनुभव है जो आपके मन के भीतर के डर को सामने लाकर खड़ा कर देता है। ये सीरीज उन लोगों के लिए है जो सिर्फ स्क्रीमिंग और जंप स्केयर नहीं, बल्कि गहराई वाले थ्रिल और साइकोलॉजिकल एलिमेंट्स को एंजॉय करते हैं।

यह भी पढ़ें: Hina Khan से पहले Oops मूमेंट को इन 5 एक्ट्रेसेस ने कॉन्फिडेंस से दी मात, बिग बॉस विनर का नाम भी शामिल

HISTORY

Edited By

Himanshu Soni

First published on: Apr 14, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें