---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

2 बड़े चेहरे, 400 करोड़ बजट, फिर भी 2025 की सबसे फिसड्डी बनी ये फिल्म, साउथ-बॉलीवुड का फॉर्मूला भी फ्लॉप

2025 Big Budget Flop Movie: आज आपको 2025 की सबसे फिसड्डी फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जिसका कलेक्शन बजट का आधा ही रही था. फिल्म का अच्छी पब्लिसिटी के बाद भी ये कमाई के मामले में धराशायी हो गई थी.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 10, 2025 16:03
2025 Biggest Flop Movie, War 2 2025 Biggest Flop Movie, War 2 budget, Hrithik Roshan
2025 की सबसे फिसड्डी बनी ये फिल्म

2025 में सिनेमाघरों में फिल्में तो बहुत रिलीज की गईं. इसमें कुछ हिट तो फ्लॉप रहीं. वहीं, कुछ फिल्में ऐसी भी रहीं, जिनका बजट अच्छा खासा 400-500 करोड़ रहा. माउथ टू माउथ अच्छी खासी पब्लिसिटी थी. फिल्म में साउथ और बॉलीवुड के बड़े चेहरे रहे. मेकर्स ने इसके प्रमोशन के लिए पानी की तरह पैसा भी बहाया फिर भी ये बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखाई पाई. ऐसे में आज आपको 2025 की ही उस फिल्म के बारे में बता रहे हैं, जो बड़े स्टार और साउथ-बॉलीवुड फॉर्मूला के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई. चलिए बताते हैं इसके बारे में…

दरअसल, हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, वो इस साल की बड़े बजट की फिल्मों में से एक रही है. बजट के साथ ही इसकी चर्चा भी काफी रही. अच्छा खासा बज होने के बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई. दर्शकों को भी इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार था लेकिन फिल्म लोगों की उम्मीदों पर नहीं उतर पाई. जबकि फिल्म का पहला पार्ट हिट रहा था, जिसमें ऋतिक रोशन के साथ लीड रोल में टाइगर श्रॉफ को देखा गया था. वहीं, इस बार ऋतिक के साथ जूनियर एनटीआर नजर आए थे.

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: ‘अस्पताल में बीमार पिता को नहीं देखा…’, Priyanka Chopra ने करियर के लिए दी दो कुर्बानी, कहा- ‘मैं लालची थी’

2025 की बड़ी फ्लॉप साबित हुई ‘वॉर 2’

अगर अब भी नहीं जान पाए तो चलिए हम ही बता देते हैं. ये कोई और नहीं बल्कि ‘वॉर 2’ रही है, जिसे इसी साल 14 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. IMDB के अनुसार, फिल्म का बजट 400 करोड़ रहा था. लेकिन इसका इंडिया कलेक्शन 237 करोड़ रहा था. इसके साथ ही अगर वर्ल्डवाइड कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो इसने 365.90 करोड़ का बिजनेस किया था. फिल्म इस कमाई के साथ ही फ्लॉप साबित हुई थी.

---विज्ञापन---

ऋतिक-जूनियर एनटीआर का स्टारडम भी नहीं आया काम

‘वॉर 2’ को फ्लॉप होने से ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर का स्टारडम भी काम नहीं आ पाया. इस फिल्म के जरिए दोनों की जोड़ी को दर्शक स्क्रीन पर देखने के लिए काफी एक्साटेड थे. फिल्म रिलीज के बाद भी हर कोई जूनियर एनटीआर और ऋतिक की तारीफ कर रहा था लेकिन फिल्म का प्लॉट अच्छा ना होने की वजह से ये चली नहीं. वहीं, फिल्म में कियारा आडवाणी भी थीं, जो ऋतिक के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए देखा गया था.

यह भी पढ़ें: 36 साल पुराना है Dhurandhar में अक्षय का डांस स्टेप, पापा विनोद खन्ना को किया कॉपी? देखिए वायरल वीडियो

साउथ-बॉलीवुड का फॉर्मूला

कोविड-19 के बाद जब हिंदी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही थीं तो साउथ फिल्मों का एक ट्रेंड शुरू हुआ और इन फिल्मों ने हिंदी से भी ज्यादा बिजनेस किया. इसके बाद फिर एक ट्रेंड हिंदी सिनेमा में शुरू हुआ. ये फॉर्मूला साउथ-बॉलीवुड का था. इसके तहत हिंदी सिनेमा जगत के स्टार एक्टर और साउथ के एक्टर्स साथ में फिल्में ज्यादा से ज्यादा करने लगे. यहां तक कि मेकर्स भी साथ आ गए. यहां से साउथ और बॉलीवुड का मिक्सअप शुरू हुआ और कई फिल्मों के जरिए ये फॉर्मूला हिट भी रहा लेकिन देखते ही देखते वो समय भी जल्द आ गया ये फिल्म फ्लॉप होने लगा और ‘वॉर 2’ में भी ये फ्लॉप हो गया. इसके अलावा इस फॉर्मूले पर बनी ‘लाइगर’, ‘देवा’ और ‘बेबी जॉन’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं.

First published on: Dec 10, 2025 04:03 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.