---विज्ञापन---

एंटरटेनमेंट

Year Ender 2025: 11 फिल्में, 3 हिट और 5 रहीं फ्लॉप… 2025 में आया इन मूवीज का सीक्वल, देखिए बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

Bollywood Movies Sequel Released In 2025: साल 2025 के आखिरी में आपको उन फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनके इस साल सीक्वल्स रिलीज किए गए. इसमें सिर्फ एक फिल्म हिट रही और बाकी एवरेज या तो डिजास्टर साबित हुईं.

Author Edited By : Rahul Yadav
Updated: Dec 4, 2025 16:22
11 Bollywood Movies Sequel Released In 2025, Bollywood Movies Sequels in 2025
2025 में आया इन मूवीज का सीक्वल

साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है. इस साल एक से बढ़कर एक फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इसमें कई हिट फिल्में रहीं तो कुछ को फ्लॉप का सामना करना पड़ा. इस साल खास बात ये रही है कि फिल्मों के सीक्वल्स की भी भरमार रही. इसमें ‘रेड 2’ और ‘वॉर 2’ जैसी कई फिल्मों के नाम शामिल हैं. इस लिस्ट में 5 फिल्मों के नाम शामिल हैं, जिनके सीक्वल आए और इसमें से सिर्फ एक हिट रहा बाकी एवरेज और फ्लॉप साबित हुए. चलिए जानते हैं 2025 में रिलीज हुई फिल्मों के सीक्वल के बॉक्स ऑफिस के बारे में…

केसरी चैप्टर 2

अक्षय कुमार और आर माधवन की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ जलियांवाला बाग हत्याकांड पर आधारित थी. इसे 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इसका बजट 120 करोड़ रहा था. IMDB की मानें तो फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 93.40 करोड़ और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 145.77 करोड़ रहा था. ये फिल्म एवरेज से भी कमतर आंकी गई थी.

---विज्ञापन---

रेड 2

अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘रेड 2’ को 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. IMDB की मानें तो इसका बजट 100 करोड़ था जबकि फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 25.7 करोड़ रहा. इसके साथ ही इसका इंडिया नेट कलेक्शन 173.05 करोड़ रहा और वर्ल्डवाइड कलेक्शन 237 करोड़ रहा. फिल्म इस साल की सुपरहिट सीक्वल साबित हुई थी.

यह भी पढ़ें: 2025 की बड़ी ओपनिंग कर पाएगी ‘धुरंधर’? जानिए एडवांस बुकिंग में कैसा है हाल

---विज्ञापन---

बागी 4

टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म ‘बागी 4’ को 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. IMDB के अनुसार, ‘बागी’ की फ्रेंचाइजी की इस फिल्म का बजट 120 करोड़ रहा था जबकि फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 53.50 करोड़ और वर्ल्डवाइड 78 करोड़ रहा. टाइगर श्रॉफ की ये फिल्म इस साल का डिजास्टर सीक्वल साबित हुई थी.

हाउसफुल 5

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ को 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया. ये फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स को काफी पसंद आई थी लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास परफॉर्म नहीं कर पाई थी. IMDB के अनुसार, इस फिल्म का बजट 250 करोड़ रहा था और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 289.70 करोड़ का बिजनेस किया था. ये फिल्म इस साल की एवरेज से कम रही थी.

यह भी पढ़ें: ‘रातों की नींद हराम…’, समांथा-राज निदिमोरु की शादी के 4 दिन बाद एक्स वाइफ ने तोड़ी चुप्पी

सन ऑफ सरदार 2

अजय देवगन और मृणाल ठाकुर की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को 1 अगस्त, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. इसका बजट 100 करोड़ था. IMDB की मानें तो फिल्म ने दुनियाभर में 67 करोड़ और इंडिया में 46.10 करोड़ का कलेक्शन किया था. ये डिजास्टर साबित हुई थी.

धड़क 2

सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म ‘धड़क 2’ को सिनेमाघरों में 1 अगस्त को रिलीज किया गया था और ये फिल्म फ्लॉप साबित हुई थी. 2018 में रिलीज की गई फिल्म ‘धड़क’ का सीक्वल थी. IMDB के अनुसार, इसका बजट 40 करोड़ था और दुनियाभर में 32.65 करोड़, भारत में 23.41 करोड़ का कलेक्शन किया था.

वॉर 2

ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘वॉर 2’ को सिनेमाघरों में 14 अगस्त को रिलीज किया गया था. IMDB के अनुसार, इस फिल्म का बजट 400 करोड़ था और ये डिजास्टर साबित हुई थी. फिल्म का इंडिया नेट कलेक्शन 237 करोड़ और वर्ल्डवाइड 365.90 करोड़ का कलेक्शन किया था.

यह भी पढ़ें: टीवी के साई बाबा सुधीर दलवी का खर्चा उठाएगा शिरडी संस्थान, कोर्ट ने दी मंजूरी, मिलेगी 11 लाख की मदद

जॉली एलएलबी 3

अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ को सिनेमाघरों में 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. IMDB के अनुसार, इसका बजट 100 करोड़ था. जबकि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 171.60 करोड़ और इंडिया नेट कलेक्शन 117.10 करोड़ रहा था. फिल्म हिट साबित हुई.

मस्ती 4

आफताब शिवदासानी, विवेक ओबेरॉय और रितेश देशमुख स्टारर फिल्म ‘मस्ती 4’ को भी इसी साल रिलीज किया गया. ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की इस फिल्म को लोगों ने खास पसंद नहीं किया. इसकी कमाई की शुरुआत काफी धीमी रही और बाद में ये लाखों में पहुंच गई थी. इसकी कुल कमाई महज 12 दिनों में 14.85 करोड़ रही. ये भी इस साल का फ्लॉप सीक्वल साबित हुई थी.

सितारे जमीन पर

आमिर खान ने लंबे समये के बाद फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के जरिए हिट फिल्म डिलीवर की थी. ये फिल्म ‘तारे जमीन पर’ का सीक्वल है. IMDB के अनुसार, इसका बजट 80 करोड़ था जबकि फिल्म ने दुनियाभर में 267 करोड़ और भारत में 167 करोड़ रुपये कमाए थे. ये ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.

दे दे प्यार दे 2

अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ को 14 नवंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 20 दिनों में इंडिया में 72.4 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म को औसत ही रही.

First published on: Dec 04, 2025 04:22 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.