Urfi Javed, Splitsvilla 15: फैशन दीवा उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। उर्फी अक्सर अपने नए लुक्स की वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। हाल ही में उर्फी ने अपने नए लुक की वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसे देखकर फैंस Wow कहे बिना नहीं रह सके। जैसे ही उर्फी का ये वीडियो सामने आया तो इंटरनेट पर छा गया। बता दें कि उर्फी का ये लुक स्प्लिट्सविला शो के नए सीजन का है। जी हां, जल्द ही फैशन दीवा स्प्लिट्सविला के नए सीजन में नजर आने वाली हैं।
फैशन दीवा ने शेयर किया वीडियो
उर्फी जावेद ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में उर्फी व्हाइट कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं, जिसमें वो जलपरी जैसी लग रही हैं। इस वीडियो पर यूजर्स भी कमेंट्स करके उर्फी की तारीफ कर रहे हैं।
View this post on Instagram
यूजर्स ने की उर्फी की तारीफ
एक यूजर ने लिखा कि आप बहुत सुंदर लग रही हैं। दूसरे ने कहा कि चलो कुछ तो अच्छा पहना। तीसरे यूजर ने कहा कि Wow, एक और यूजर ने कहा कि मजा ही आ गया। इस तरह के कमेंट्स यूजर अब उर्फी के वीडियो पर कर रहे हैं।
View this post on Instagram
स्प्लिट्सविला के नए सीजन का आगाज
बता दें कि बीते दिन यानी 30 मार्च से शनिवार-रविवार शाम 7 बजे से स्प्लिट्सविला के नए सीजन की शुरुआत हो चुकी है, जिसकी जानकारी उर्फी ने एक वीडियो पोस्ट के जरिए भी फैंस को दी है। वहीं, आज भी एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उर्फी ब्लैक कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उर्फी ने इसके कैप्शन में लिखा है कि मिसचीफ की रानी इज कमिंग टू एड सम एक्ट्रा स्पाई-मिर्च। फैशन दीवा के इस कैप्शन को देखकर साफ कहा जा सकता है कि इस बार के सीजन में कुछ धमाका जरूर करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें- कभी सेक्सुअल हैरेसमेंट, तो कभी लुक्स को लेकर किया परेशान, अब मशहूर सिंगर ने सदमे में आकर छोड़ी म्यूजिक इंडस्ट्री